बिहार

bihar

ETV Bharat / city

नि:शुल्क टैली क्लासेस का श्रम संसाधन मंत्री ने किया शुभारंभ, कहा- टैली अकाउंटिंग की मांग बढ़ी - Bihar Chamber of Commerce

श्रम संसाधन मंत्री जीवेश मिश्रा (Labor Resources Minister Jivesh Mishra) ने कहा कि पिछले कुछ सालों से टैली अकाउंटिंग की मांग बढ़ी है. ऐसे में वह प्रशिक्षकों से अनुरोध करेंगे कि प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले युवक-युवतियों को टैली अकाउंटेंसी की ऐसी प्रशिक्षण दें कि वह अपने रोजगार के साथ-साथ दूसरों को भी रोजगार देने वाले बने.

नि:शुल्क टैली क्लासेस का श्रम संसाधन मंत्री ने किया शुभारंभ
नि:शुल्क टैली क्लासेस का श्रम संसाधन मंत्री ने किया शुभारंभ

By

Published : Apr 11, 2022, 10:21 PM IST

पटना: सोमवार को राजधानी पटना के कलेक्ट्रेट स्थित बिहार चेंबर ऑफ कॉमर्स के कैंपस में बिहार चेंबर ऑफ कॉमर्स(Bihar Chamber of Commerce) की ओर से शुरू की गई पहल निशुल्क टैली एकाउंटिंग क्लासेस का श्रम संसाधन मंत्री जीवेश मिश्रा (Labor Resources Minister Jivesh Mishra) ने उद्घाटन किया. इस मौके पर टैली क्लास करने वाले 40 छात्र छात्राओं से जीवेश मिश्रा ने बातचीत की और उनके भविष्य की योजनाओं के बारे में जाना. इसके साथ ही मंत्री ने इस मौके पर प्रदेश के उद्योगपति व्यापारियों और उद्यमियों के साथ बैठक भी की जिसमें उद्यमियों ने अपनी कई समस्याओं को मंत्री के सामने साझा किया, जिस पर मंत्री ने उस समस्याओं को देखने का आश्वासन दिया.

ये भी पढ़ें:'2004-05 तक केंद्र और राज्य में थी UPA की सरकार, तब क्यों नहीं मिला बिहार को स्पेशल स्टेटस का दर्जा'

चार लेबर लॉ ला रही है सरकार:श्रम संसाधन मंत्री जीवेश मिश्रा ने केंद्र सरकार के उद्योग क्षेत्र के विकास से जुड़ी योजनाओं के बारे में उद्यमियों को बताया और बताया कि प्रदेश में चार लेबर लॉ सरकार के द्वारा लाए जा रहे हैं. उन्होंने उद्योगपतियों को उद्योग लगाने में जो कुछ भी प्रदेश में कठिनाई आ रही हैं, उसे दूर करने का आश्वासन दिया और कहा कि प्रदेश में उद्योग के विकास के लिए सरकार निरंतर काम कर रही है. उद्योगपतियों के सभी सुझावों को उन्होंने नोट किया है. इस पर वह विभाग के अधिकारियों के साथ मिलकर काम करेंगे.


चेंबर ऑफ कॉमर्स धन्यवाद के पात्र: वहीं, ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए मंत्री ने कहा कि बिहार चेंबर ऑफ कॉमर्स इसके लिए धन्यवाद के पात्र हैं कि उन्होंने प्रदेश के 40 छात्र छात्राओं को टैली की निशुल्क शिक्षा देने की शुरुआत की है. उन्होंने कहा कि टैली कोर्स करने के बाद यह छात्र छात्राएं स्वरोजगार की ओर प्रेरित होंगे और आज के डिजिटल युग में टैली की जानकारी बेहद अहम हो जाती है. खासकर डाटा कलेक्शन के फील्ड में.

टैली अकाउंटिंग की मांग बढ़ी: उन्होंने बताया कि प्रदेश में रोजगार से जुड़े कोर्स को लगातार बढ़ावा दिया जा रहा है और प्रदेश में रोजगार के बेहतर माहौल तैयार किए जा रहे हैं. पिछले कुछ सालों से टैली अकाउंटिंग की मांग बढ़ी है. ऐसे में वह प्रशिक्षकों से अनुरोध करेंगे कि प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले युवक-युवतियों को टैली अकाउंटेंसी की ऐसी प्रशिक्षण दें कि वह अपने रोजगार के साथ-साथ दूसरों को भी रोजगार देने वाले बने. चेंबर ऑफ कॉमर्स के स्तर से यह पहल किया जाना चाहिए कि जो बच्चे टैली करके निकले, उनके रोजगार की भी व्यवस्था उपलब्ध हो जाए. इस मौके पर बिहार चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष पीके अग्रवाल सचिव अमित मुखर्जी समेत तमाम सदस्य गण मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें:कुछ लोग केवल बच्चा पैदा करने में लगे रहेंगे, वो देश के संसाधन को भी समझें: जीवेश मिश्रा

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP


ABOUT THE AUTHOR

...view details