पटना:जातिगत जनगणना (Caste Census) के सवाल पर बिहार के राजनीतिक दलों में बेचैनी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने नेताओं को वक्त दिया. तमाम दलों के नेताओं ने मुलाकात भी की और अपनी बात रखी. सवाल ये उठता है कि अब तक की सरकारें जातिगत जनगणना के सवाल पर क्यों कदम खींचती रही हैं. जाति आधारित राजनीति करने वाले बिहार के तमाम राजनीतिक दलों के नेता जातिगत जनगणना की वकालत कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: मांझी की दो टूक- 'जातीय जनगणना केंद्र सरकार नहीं करेगी तो बिहार में नीतीश के साथ मिलकर कराएंगे गिनती'
दबाव की राजनीति के तहत तमाम राजनीतिक दलों के नेता एक मंच पर आए और उनकी मुलाकात प्रधानमंत्री से हुई. पीएम मोदी ने भी नेताओं के बातें ध्यान से सुनीं. प्रधानमंत्री ने जातिगत जनगणना के सवाल को ना तो खारिज किया ना ही मंजूर किया. जातिगत जनगणना के सवाल पर भाजपा का रुख स्पष्ट है. पार्टी नेता जातिगत जनगणना के बजाय अमीर और गरीब की जनगणना कराना चाहते हैं. हालांकि इस पर अंतिम फैसला अब प्रधानमंत्री को करना है.
- जातिगत जनगणना के बाद नए सिरे से आरक्षण की मांग उठेगी
- बहुसंख्यक आबादी का प्रभाव बढ़ेगा
- नए सिरे से आंदोलन की हो सकती है शुरुआत
- जनगणना में सभी जातियों का समावेश है मुश्किल
- समाज में वैमनस्य बढ़ सकता है
- राजनीति में हिस्सेदारी की होगी वकालत
- जनसंख्या नियंत्रण में आएगी समस्या
भाजपा के वरिष्ठ नेता और पार्टी के उपाध्यक्ष मिथिलेश तिवारी (Mithilesh Tiwari) ने कहा है कि जातिगत जनगणना के मसले पर बिहार के नेताओं से प्रधानमंत्री की मुलाकात हुई है. अब फैसला प्रधानमंत्री को करना है कि कब होगा और कैसे होगा. इसका इंतजार सबको रहेगा.