पटना:राजधानी में जनता दरबार (Janata Darbar In Patna) का आयोजन किया गया. इसमें सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने आपदा प्रबंधन, जल संसाधन, पंचायती राज, ऊर्जा और पथ निर्माण समेत कई विभागों से जुड़ी शिकायतें सुनीं. सीएम के दरबार में गोपालगंज से आए एक पूर्व प्राचार्य ने कविता पढ़ते हुए एंट्री ली. उन्होंने सीएम से अपनी समस्या बताई, जिसके बाद नीतीश कुमार के साथ ही दरबार में उपस्थित सभी लोग एक साथ हंस पड़े.
यह भी पढ़ें-महिला वार्ड सदस्य की CM से गुहार, हुजूर... सफेद कागज पर साइन करने को कहते हैं मुखिया, मारने की देते हैं धमकी
गोपालगंज से आए पूर्व प्राचार्य ने सीएम को बताया कि वे पहले अपने वेतन और अब अपने पेंशन से सड़क बनवाते हैं. सीएम ने पूछा समस्या बताइये. पूर्व प्राचार्य ने विनम्रता से कहा कि सर सड़क तो आपने गांव तक पहुंचा दिया है, अब इसे उत्तर प्रदेश से जोड़ दीजिए. यह सुनकर सीएम हंस पड़े और मामले को पथ निर्माण विभाग को देखने का आदेश दिया है.
"सर 1978 से गांव के सभी घर के बाहर मैंं झाड़ू लगाता हूं. जो वेतन का पैसा मिलता था उससे काट काटकर सड़क बनाने के काम में लगाता था. जो पेंशन का पैसा मिलता है उसमें से भी कुछ राशि काटकर सड़क निर्माण में लगाता हूं. सड़क तो बन गई है बस उसको उत्तर प्रदेश से जोड़ दीजिए."-फरियादी