पटना: जहानाबाद में दहेज के लिए एक विवाहिता की हत्या (Married Woman Murdered for Dowry in Jehanabad) कर दी गई. जिले के बिहटा थाना क्षेत्र के मूसेपुर गांव की रहने वाली विजेंद्र चौधरी की 23 वर्षीय पुत्री मधु कुमारी की ससुराल वालों ने महज दो लाख रुपये के लिए हत्या कर दी और फरार हो गए. घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें-नवादा में दहेज के लिए हत्या का आरोप, बोले परिजन- '2 लाख रुपए के जहर खिलाकर मार डाला'
दहेज के लिए करते थे प्रताड़ित: मिली जानकारी के अनुसार बिहटा थाना क्षेत्र के मूसेपुर के रहने वाले विजेंद्र चौधरी की 23 वर्षीय पुत्री मधु कुमारी की शादी चार साल पहले जहानाबाद जिले के काको थाना क्षेत्र के बारा गांव निवासी सुरेंद्र चौधरी के पुत्र रंजीत चौधरी से पूरे हिंदू रीति रिवाज से हुई थी. शादी के कुछ साल के बाद से ही पति समेत ससुराल वाले मधु के ऊपर दो लाख रुपये दहेज में लेने के लिए दबाव बनाने लगे.
हत्या कर ससुराल वाले फरार: ससुराल वाले दहेज के रुपये की मांग को लेकर महिला के साथ मारपीट करते थे. बीते 26 और 27 फरवरी रात को मधु ने फोन से अपने पिता और मां से बात कर पूरी घटना की जानकारी दी. जिसके बाद अगले दिन मधु कुमारी का फोन ऑफ हो गया. मधु के पिता अपने परिवार के साथ बेटी के ससुराल पहुंचे तो देखा कि वहां कोई नहीं है, सभी फरार थे.