पटना:भोजवुड के हिट मशीन खेसारी लाल यादव ( Khesari Lal Yadav ) का एक भोजपुरी गाना ( Bhojpuri Song ) सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस गाने का बोल है 'नाच के मलकिनी'. यह गाना रिलीज के साथ ही सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है.
यह गाना 21 जून को रिलीज हुआ था. अब तक इस गाने को एक करोड़ 60 लाख से अधिक व्यूज मिल चुके हैं. खेसारी का ये गाना सारेगामा हम भोजपुरी ( Saregama Hum Bhojpuri ) के यूट्यूब चैनल से रिलीज हुआ है.
ये भी पढ़ें-Video: पवन सिंह महिमा सिंह से उहे मांग रहे हैं जो डॉक्टर साहेब मना किए हैं
दो-दो हसीनाओं संग रोमांस कर रहे खेसारी
'नाच के मलकिनी' गाने में सुपर हॉट एक्ट्रेस पाखी हेगड़े ( Pakhi Hegde ) और सोशल मीडिया सेंसेशन आकांक्षा दुबे ( Akanksha Dubey ) नजर आ रही हैं. पाखी हेगड़े के साथ खेसारी लाल के कई गाने आ चुके हैं. पहली बार आकांक्षा दुबे खेसारी के साथ काम कर रही हैं. आकांक्षा को भी लोग खूब पसंद कर रहे हैं.
गाने में शर्टलेस हैं खेसारी
इस गाने में खेसारी लाल यादव शर्टलेस ( Khesari Lal Yadav Shirtless ) नजर आ रहे हैं. उनकी बॉडी उनके फैंस को बहुत पंसद आ रही है.
इस गाने को खेसारी लाल यादव और शिल्पी राज ( Shilpi Raj ) ने गाया है. गाने का म्यूजिक आर्या शर्मा का है. जबकि लिरिक्स विशाल भारती का है. कोरियोग्राफी लकी विश्वकर्मा ने किया है.
ये भी पढ़ें-DP के चक्कर में टूट गया 'पावर स्टार' का दिल, बोले- धोखा दे दी