पटना: 25 जुलाई से भगवान शिव की आराधना का महीना सावन ( Month Of Sawan ) शुरू हो रहा है. इस महीने में भगवान शिव ( Lord Shiva ) की पूजा की जाती है. सावन शुरू होने से पहले ही शिव भक्त झूमने को तैयार हैं. कहा जाता है कि सावन का महीना मतलब शिव का महीना और इस महीने में भोजपुरी गायक ( Bhojpuri Singers) अपने-अपने बोल-बम गाना लॉन्च करते हैं.
इस कड़ी में भोजपुरी फिल्मों के हिट मशीन खेसारी लाल यादव ( Khesari Lal Yadav ) ने नया गाना लॉन्च किया है. इस गाने का बोल है 'क्या बोलेगा जी? बोलबम' (Kya Bolega Ji? Bol Bam). यह गाना आदिशक्ति फिल्म्स के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है.