पटना सिटीःसिख धर्म के दसवें और अंतिम गुरु श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज (Guru Gobind Singh Ji Maharaj) ने बैसाख महीने के 14 अप्रैल को खालसा पंथ की स्थापना की थी. इस वर्ष खालसा पंथ का 323वां स्थापना दिवस है. इसको लेकर तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब में भी गुरुवार (14 अप्रैल) को खालसा पंथ स्थापना दिवस (Khalsa Panth Establishment Day Function In Patna) धूमधाम मनाया गया. स्थापना दिवस समारोह को लेकर गुरुद्वारा में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. आयोजन में हिस्सा लेने के देश भर से सिख धर्म के लोग पटना पहुंचे हुए हैं.
पढ़ें-रंग-बिरंगी लाइट से दुल्हन की तरह सजा गुरु दरबार
बैसाखी महोत्सव भी मनाया गयाःश्री गुरुगोविंद सिंह जी महाराज ने अपनी शक्ति से गुरुग्रन्थ साहिब में खालसा पंथ की स्थापना की थी. इस अवसर पर खालसा पंथ स्थापना दिवस के साथ बैसाखी त्योहार भी मनाने की परंपरा है. आज के दिन सिख धर्म के अनुयायी बैसाखी महोत्सव के रूप में मनाते हैं. आज के दिन नये फसलों की कटाई होने से पहले जश्न के रूप में मनाते हैं. इस अवसर नई फसल पहले ईश्वर को सौंपकर परंपरागत तरीके से नाचते-गाते हुए पूरा उत्सव मनाते हैं.