पटना सिटीः राजधानी पटना के सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के टेकारी रोड स्थित एक लॉज में खगड़िया निवासी नौंवी के छात्र की संदिग्ध अवस्था में मौत (Khagaria Student Died In Suspicious Condition At Patna) हो गई. लॉज के भीतर छात्र काशव फांसी पर लटका हुआ पाया गया. वहीं मृत छात्र दिलखुश कुमार के बड़े भाई प्रफुल कुमार ने लॉज मालिक पर हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें- सहरसा : प्राइवेट स्कूल के हॉस्टल में छठी के छात्र की मौत, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
दिलखुश कुमार के बड़े भाई प्रफुल कुमार ने बताया कि 14 वर्षीय दिलखुश कुमार पटना में रहकर नौंवी कक्षा में पढ़ाई करता था. लॉज मालिक हमेशा पैसे को लेकर मेरे छोटे भाई को परेशान करते रहता था, जिससे तंग आकर उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. प्रफुल ने ये भी आशंका व्यक्त की कि लॉज मालिक ने मेरे भाई की हत्या के बाद शव को लटका दिया होगा.