बिहार

bihar

ETV Bharat / city

बाल दिवस पर बच्चों के बीच पहुंचे केबीसी प्रतिभागी सनोज राज, बताया पढ़ाई का महत्व - निजी विद्यालय

बाल दिवस के अवसर पर केबीसी प्रतिभागी सनोज कुमार ने एक विद्यालय में बच्चों के साथ अपना बचपन साझा किया. उन्होंने बच्चों को विद्यालय को मंदिर जैसा पवित्र मान कर शिक्षा ग्रहण करने के लिए प्रेरित किया.

सनोज राज

By

Published : Nov 14, 2019, 9:49 PM IST

पटना: बाल दिवस पर आयोजित कार्यक्रम के अवसर पर केबीसी प्रतिभागी सनोज राज जिले के बिक्रम प्रखंड के अख्तियारपुर गांव के एक विद्यालय पहुंचे. वहां उन्होंने विद्यालय के बच्चों के साथ अपने बचपन का अनुभव साझा किया. इस दौरान विद्यालय में सामाजिक कार्यकर्ता दीपक ठाकुर ने वस्त्र और विद्यालय का प्रतीक चिन्ह देकर उन्हें सम्मानित किया.

बचपन को याद कर भावुक हुए सनोज
केबीसी प्रतिभागी सनोज राज जहानाबाद जिला के हुलासगंज के रहने वाले हैं. विद्यालय में बच्चों के बीच अपने बचपन को याद कर सनोज भावुक हो गए. उन्होंने बारी-बारी से बच्चों को विद्यालय आने के लाभों को समझाया. उन्होंने बच्चों को विद्यालय को मंदिर जैसा पवित्र मान कर शिक्षा ग्रहण करने के लिए प्रेरित किया.

मीडिया से बात करते केबीसी प्रतिभागी सनोज राज

शिक्षा में गिरावट पर की बात
सनोज राज ने बताया कि उन्होंने 12 और 13 सितंबर को केबीसी के शो में हिस्सा लिया था, जिसमें उन्होंने एक करोड़ रुपए राशि जीता था. साथ ही पैरा मिलिट्री फोर्स में असिस्टेंट कमांडेंट के पद पर उनका चयन भी किया गया है. सनोज राज ने शिक्षा के गिरावट पर भी बात की. उन्होंने सरकारी विद्यालय के शिक्षकों को काम के आधार पर वेतन निर्धारित करने की बात कही. जिससे शिक्षकों में प्रतिस्पर्धा का भाव हो और बच्चों को सही शिक्षा मिल सके.

बच्चों के बीच पहुंचे सनोज राज

यह भी देखें-सरकार वशिष्ठ नारायण सिंह के नाम पर खोलेगी इंजीनियरिंग कॉलेज, CM नीतीश ने दिए संकेत

अभिभावकों को भी बताया दोषी
सनोज राज ने शिक्षा में गिरावट का दोषी सरकार के साथ-साथ अभिभावकों को भी बताया. इस बात को लेकर उन्होंने कहा कि बच्चों के अभिभावक निजी विद्यालय में अपने बच्चों की शिक्षा में सुधार को लेकर शिकायत करते हैं. वहीं, सरकारी विद्यालय में शिक्षा के गिरते स्तर को लेकर बच्चों के अभिभावक शिकायत नहीं करते हैं. इसके लिए अभिभावक विभागीय अधिकारियों से भी शिकायत नहीं कर पाते हैं. उन्होंने कहा कि अभिभावकों को भी अपने बच्चों की शिक्षा के बारे में सजग होने की जरूरत है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details