पटना: बिहार प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष कौकब कादरी ने राहुल गांधी से अपना इस्तीफा वापस लेने की मांग की है. कादरी ने कहा कि चुनाव में हार-जीत लगी रहती है. वर्तमान भारत में भी करोड़ों जनता और कार्यकर्ता राहुल गांधी के विचारों से इत्तेफाक रखते हैं.
राहुल ही बदल सकते हैं देश की दशा और दिशा, इस्तीफा वापस लें- कौकब कादरी - Rahul Gandhi
जनता को राहुल गांधी से कई उम्मीदें है. उन्हें अपना इस्तीफा वापस लेते हुए संगठन मजबूत करने की कवायद तेज करनी चाहिए.
'जनता को राहुल गांधी से कई उम्मीदें'
कादरी ने कहा कि देश की जनता को राहुल गांधी से कई उम्मीदें हैं. उन्हें अपना इस्तीफा वापस लेते हुए संगठन मजबूत करने की कवायद तेज करनी चाहिए. उनके मुताबिक देश की दशा और दिशा राहुल गांधी ही बदल सकते हैं.
राष्ट्रीय स्तर पर कांग्रेस में हो सकते हैं परिवर्तन
बता दें कि लोकसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद राहुल गांधी ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है. हालांकि अभी तक उनके इस्तीफे को स्वीकार नहीं किया गया है. चुनाव परिणामों के बाद से चर्चा यह भी है कि बहुत जल्द राष्ट्रीय स्तर पर कांग्रेस में कई परिवर्तन देखने को मिल सकते हैं.