कटिहारःसंघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सेवा परीक्षा 2021 का परिणाम घोषित कर दिया है. आयोग की ओर से लगभग 685 उम्मीदवारों को परीक्षा में सफल घोषित किया गया है. वहीं बिहार के कटिहार जिले के प्रतिभाओं का यूपीएससी में जलवा बरकरार है. बीते साल जहां कटिहार ने रैंक वन दिया है. वहीं इस साल जिले से दो टॉपर रहे हैं. शुभंकर प्रत्युष का 11वां रैंक है, जबकि अमन अग्रवाल 88 वां रैंक है. दोनों की सफलता से जिले में उत्साह का माहौल है.
पढ़ें-पिता प्राइवेट टीचर.. बेटा बना आईएएस, आशीष को UPSC में मिला 23 वां रैंक
बरमसिया महंत नगर वासी हैं शुभंकरः यूपीएससी जैसे प्रतिष्ठित परीक्षा में कटिहार के शुभंकर प्रत्युष पाठक ( Shubhankar Pratyush Pathak Become IAS Officer) ने 11 वां स्थान प्राप्त कर पूरे इलाके का नाम रोशन किया है. शुभंकर प्रत्युष कटिहार के सहायक थाना क्षेत्र के बरमसिया महंत नगर के मूल निवासी हैं. शुभंकर के पिता राजेंद्र पाठक केंद्र सरकार में बड़े पद पर हैं. वहीं शुभंकर इन दिनों सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग करने के बाद बेंगलुरु के एक मल्टीनेशनल कंपनी में नौकरी कर रहे हैं. शुभंकर प्रत्युष ने भी यह सफलता अपने बलबूते पर हासिल की है.