पटना: पटना से राजद के एमएलसी प्रत्याशीकार्तिकेय कुमार ने बिहार विधान परिषद चुनाव (Bihar Legislative Council Election) में जीत हासिल किया है. 1927 वोट पाकर उन्होंने ये बड़ी जीत दर्ज की है. पटना जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह (Patna DM Chandrashekhar Singh) ने उन्हें जीत का सर्टिफिकेट दिया. कार्तिकेय कुमार ने एमएलसी चुनाव में सफलता का श्रेय सभी जनप्रतिनिधि वोटर को दिया. साथ ही अनंत सिंह, राष्ट्रीय जनता दल के नेता, कार्यकर्ताओं का भी आभार जताया. कार्तिकेय कुमार की जीत के बाद, राजद के कार्यकर्ताओं और अनंत सिंह के समर्थकों में काफी उत्साह है.
ये भी पढ़ें-बिहार में MLC चुनाव के लिए वोटिंग संपन्न, आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर 3 विधायकों पर FIR
पटना से एमएलसी राजद प्रत्याशी कार्तिकेय कुमार जीते:बिहार विधान परिषद चुनाव में राजद प्रत्याशी कार्तिक कुमार जीत दर्ज करने के बाद काफी उत्साहित दिखे. कार्यकर्ताओं और नेताओं ने उन्हें फूल-माला पहनाकर जीत की बधाई दी. साथ ही पटाखे भी फोड़कर जीत का इजहार किया. गौरतलब है कि आज बिहार विधान परिषद की 24 सीट के लिए मतगणना (counting of Bihar MLC Election 2022) हुई है.
मतगणना के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम: चुनाव में एनडीए गठबंधन की तरफ से बीजेपी के 12, जदयू के 11 और पशुपति पारस गुट के एक उम्मीदवार के भाग्य का फैसला होना था. वहीं, आरजेडी के 23 और एक लेफ्ट के उम्मीदवार के भाग्य का फैसला होना था. इसके अलावा कांग्रेस, वीआईपी और चिराग पासवान की पार्टी ने भी उम्मीदवार उतारे थे. कई बागी होकर निर्दलीय चुनाव लड़ रहे थे. मुजफ्फरपुर से NDA प्रत्याशी दिनेश सिंह जीते हैं. उन्हें 5171 वोट मिले, जबकि आरजेडी के प्रत्याशी को 767 वोट मिले.
कटिहार से एनडीए के अशोक अग्रवाल की जीत
छपरा- निर्दलीय उम्मीदवार सच्चिदानंद राय जीते.
भोजपुर-आरा-बक्सर- एनडीए प्रत्याशी राधा चरण साह जीते
मुंगेर- राजद प्रत्याशी अजय सिंह की जीत.
सासाराम-कैमूर-रोहतास- एनडीए प्रत्याशी संतोष सिंह की जीत