पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण के नॉमिनेशन के लिए गुरुवार को अंतिम दिन था. सभी दल चुनाव प्रचार के तैयारी में लग चुके हैं. अब सभी दलों में स्टार प्रचारक के नामों की सूची तैयार की जा रही है. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य कन्हैया कुमार पर शुरू से ही सस्पेंस बरकरार था, लेकिन सीपीआई ने यह साफ कर दिया है कि कन्हैया कुमार चुनाव प्रचार में शरीक होंगे और महागठबंधन के लिए चुनाव प्रचार करेंगे.
और पढ़ें- अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी ने मोकामा से किया नामांकन, कहा- ये है 'प्लान बी'
महागठबंधन साथ करेगा प्रचार
सीपीआई नेता रामबाबू कुमार ने कहा कि महागठबंधन एक साथ चुनाव प्रचार करेगा किसी दिल को किसी से परेशानी नहीं है. चुनाव प्रचार में भी महागठबंधन के सभी घटक दल साथ रहेंगे. रामबाबू ने कहा कि प्रचारकों की सूची लगभग तैयार कर ली गई है. एक से दो दिन में सूची को जारी किया जाएगा. उन्होंने कहा कि उनके दल के उम्मीदवार दूसरे और तीसरे चरण में हैं, लेकिन चुनाव प्रचार जल्द शुरू कर दिया जाएगा. हालांकि स्टार प्रचारक को इस वर्ष चुनाव में कुछ अधिक करने को नहीं मिलेगा क्योंकि इस वर्ष चुनाव में सिर्फ औपचारिकता निभाई जा रही है.