बिहार

bihar

ETV Bharat / city

22 अक्टूबर को पटना पहुंच रहे हैं कन्हैया कुमार, हार्दिक पटेल और जिग्नेश मेवानी

पिछले दिनों कांग्रेस में शामिल हुए कन्हैया कुमार अपने युवा साथी हार्दिक पटेल और जिग्नेश मेवानी के साथ 22 अक्टूबर को पटना पहुंच रहे हैं. इसके बाद अगले 6 दिनों तक वो तारापुर और कुश्नेश्वर स्थान उपचुनाव में पार्टी के लिए वोट मांगते नजर आएंगे. पढ़ें पूरी खबर..

Kanhaiya Kumar
Kanhaiya Kumar

By

Published : Oct 20, 2021, 1:17 PM IST

पटना: बिहार में दो विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव (Bihar by election) के लिए कन्हैया कुमार, जिग्नेश मेवाणी और हार्दिक पटेल की तिकड़ी 22 अक्टूबर को बिहार आएगी. कांग्रेस ने अपने नए नवेले स्टार प्रचारकों के जरिए बिहार विधानसभा के उपचुनाव में आरजेडी और जेडीयू को टक्कर देने की तैयारी की है.

ये भी पढ़ें: युवा नेताओं से उम्मीद: 22 अक्टूबर से तारापुर और कुशेश्वरस्थान में प्रचार करेंगे कन्हैया और हार्दिक पटेल

कन्हैया कुमार ने कहा है कि 22 अक्टूबर को वो जिग्नेश मेवाणी और हार्दिक पटेल के साथ पटना जाएंगे. जहां तीनों नेता एक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. जानकारी के अनुसार तीनों नेताओं के लिए सदाकत आश्रम में स्वागत समारोह आयोजित किया जाएगा.

इसके बाद 23 अक्टूबर को कन्हैया तारापुर विधानसभा सीट पर प्रचास के लिए पहुंचेंगे. जहां कन्हैया तीन दिन रुकेंगे और तारापुर विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार राजेश कुमार के लिए चुनाव प्रचार करेंगे. वहीं बाकी दोनों नेता, जिग्नेश मेवाणी और हार्दिक पटेल फिलहाल पटना से ही वापस अहमदाबाद लौट जाएंगे.

ये भी पढ़ें: 'चुनाव प्रचार में कभी आमने-सामने नहीं होंगे तेजस्वी और कन्हैया.. आप देख लीजिएगा'

वहीं, कन्हैया 26 अक्टूबर को दरभंगा के लिए रवाना हो जाएंगे. जहां 30 अक्टूबर को होने वाले उपचुनाव में बिहार की कुशेश्वरस्थान सीट से कांग्रेस उम्मीदवार अतिरेक कुमार के लिए प्रचार करेंगे. हालांकि कांग्रेस पार्टी के अनुसार इन विधानसभा सीटों पर तीनों नेताओं के एक चौपाल प्रचार की भी तैयारी की जा रही है.

बता दें कि उपचुनाव में आरजेडी और कांग्रेस के महागठबंधन के टूटने के बाद कांग्रेस के ये तीनों स्टार प्रचारक अब एनडीए उम्मीदवार को ही नहीं बल्कि आरजेडी उम्मीदवारों को भी कड़ी टक्कर देंगे.

ये भी पढ़ें: RJD ने नहीं किया गठबंधन धर्म का पालन, उपचुनाव हम सिर्फ लड़ेंगे नहीं.. जीतेंगे भी: कांग्रेस

दरअसल, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के नेता रहे कन्हैया कुमार और गुजरात से दलित नेता व विधायक जिग्नेश मेवानी, दोनों हाल ही में कांग्रेस में शामिल हुए हैं. वहीं हार्दिक पटेल पहले की कांग्रेस में शामिल हो गए थे. फिलहाल वह गुजरात में कार्यकारी अध्यक्ष हैं.

यहां आपको बता दें कि गुजरात के पाटिदार आंदोलन में हार्दिक पटेल, अल्पेश ठाकोर और जिग्नेश मेवाणी ने अहम भूमिका निभाई थी. जिसके बाद ही हार्दिक पटेल कांग्रेस में शामिल हो गए थे. वहीं, अल्पेश ठाकोर बीजेपी में चले गए. पर जिग्नेश मेवाणी ने अभी तक कोई समझौता नहीं किया था और वह लगातार भाजपा से लड़ते रहे हैं. फिलहाल कन्हैया के साथ इन दोनों युवा नेताओं की नई तिकड़ी चुनावी मैदान और एनडीए से भिड़ने के लिए तैयार है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details