पटना:जनता के दरबार में मुख्यमंत्री (Janata Darbar of Nitish Kumar) कार्यक्रम में सीएम नीतीश कुमार ने फरियादियों की समस्याएं सुनी. मुख्यमंत्री के जनता दरबार के बाहर अलग-अलग समस्याओं को लेकर लोग पहुंचे हैं. पटना के दुल्हिन बाजार से पहुंचे कमल परवेज शर्मा अपने भाई की दुर्घटना में हुई मौत के बाद परिवार को मुआवजा नहीं मिलने की शिकायत कर रहे हैं और मुख्यमंत्री से इसलिए गुहार लगाने आए हैं. 2 साल पहले भाई की मौत एक्सीडेंट में हो गई थी. अब उनकी विधवा और छोटे बच्चों के लिए कमल परवेज शर्मा ने मदद की गुहार लगाई है.
ये भी पढ़ें-'प्रदूषण से पूरा गांव परेशान है... सांस नहीं ले पा रहे, हमें बचा लीजिए सर...'
न्याय के लिए भटक रहे कमल परवेज शर्मा: मुख्यमंत्री को पहले भी इन्होंने चिट्ठी लिखी थी. एसएसपी और डीजीपी को भी मुआवजा के लिए पत्र लिखा है, लेकिन कहीं से कोई न्याय नहीं मिला है. कमल परवेज शर्मा का कहना है कि दुल्हिन बाजार थाना 2 साल से केस डायरी कोर्ट में जमा नहीं कर रहा है. जिसके कारण उनके भाई की विधवा को ₹200000 मुआवजा नहीं मिल रहा है. तीन छोटे-छोटे बच्चे हैं, जिनकी स्थिति खराब है, इसलिए मुख्यमंत्री के जनता दरबार के बाहर मुख्यमंत्री तक अपनी आवाज पहुंचाने आए हैं. जनता दरबार में अंदर नहीं जाने दिया गया, इसलिए पोस्टर भी गले में लटकाया है, जिसके जरिए जनता दरबार को लेकर अपनी नाराजगी जता रहे हैं.