पटना: राजस्थान हाईकोर्ट के जज जस्टिस संजीव प्रकाश शर्मा (Justice Sanjeev Prakash Sharma) पटना हाईकोर्ट के जज के रूप में 1 जनवरी 2022 को शपथ ग्रहण करेंगे. उन्हें पटना हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस संजय करोल (Chief Justice Sanjay Karol) हाईकोर्ट शताब्दी भवन के लॉबी में सुबह 11 बजे पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे. इनके पटना हाईकोर्ट के जज के रूप में योगदान देने के बाद जजों की संख्या 26 हो जाएगी. पटना हाईकोर्ट में जजों के स्वीकृत पदों की संख्या 53 हैं.
ये भी पढ़ें: राज्यपाल और सीएम ने लोगों को दी क्रिसमस की बधाई
अभी हाल में ही पटना हाईकोर्ट के जज वीरेंद्र कुमार का स्थानांतरण राजस्थान हाईकोर्ट किया गया हैं. सुप्रीम कोर्ट के कॉलेजियम की अनुशंसा पर उन्हें राजस्थान हाईकोर्ट स्थानांतरित किया गया है.