पटना :सुप्रीम कोर्ट कोलेजियम ने पटना हाईकोर्ट में नए जजों की नियुक्ति हेतु न्यायिक पदाधिकारी कोटे से सात नामों की अनुशंसा की है. इनमें न्यायिक पदाधिकारी कोटे से शैलेंद्र सिंह, अरुण कुमार झा, जितेंद्र कुमार, अलोक कुमार पाण्डेय, सुनील दत्त मिश्रा, चंद्र प्रकाश सिंह एवं चंद्र शेखर झा के नाम शामिल हैं. इन नामों पर केंद्र सरकार की स्वीकृति के बाद पटना हाईकोर्ट में जजों की संख्या बढ़ कर 34 हो जाएगी. पटना हाईकोर्ट में जजों के कुल स्वीकृत पद 53 हैं जिसमें से केवल 27 जज ही कार्यरत हैं.
ये भी पढ़ें - मगध यूनिवर्सिटी के पूर्व वाइस चांसलर की गिरफ्तारी पर हाईकोर्ट ने लगायी रोक, निगरानी विभाग से जवाब तलब
जनसंख्या के अनुपात में जजों की संख्या बढ़ाने की आवश्यकता :वरीय अधिवक्ता और एडवोकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष योगेश चंद्र वर्मा ने इसका स्वागत किया है. उनका कहना है कि पटना हाईकोर्ट में न सिर्फ जजों के रिक्त पदों को भरे जाने की जरूरत है, बल्कि जनसंख्या के अनुपात में जजों की संख्या बढ़ाने की भी काफी आवश्यकता है. बता दें कि गत वर्ष 20 अक्टूबर को पटना हाईकोर्ट (Patna High Court) में सात नए जजों का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न हुआ थी.