पटना:बिहार में आपने रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म और किसी मंदिर परिसर में प्रतियोगिता परीक्षा देने वाले छात्रों की कोचिंग चलते देखा और सुना होगा, लेकिन राज्य की राजधानी पटना में प्रतियोगिता परीक्षा खास कर रेलवे भर्ती बोर्ड की प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्रों का नया ठिकाना गंगा तट बन गया है, जहां प्रतिदिन सैकड़ों छात्र पहुंचते हैं और साथ में पढ़ाई करते हैं.
ये भी पढ़ें:पटना हाईकोर्ट से बिहार सरकार को झटका, JE भर्ती रिजल्ट रद्द
पटना के गंगा घाट पर झा सर की क्लास :पटना के काली घाट पर सीढ़ी पर बैठ कर तैयारी कर रहे इन छात्रों का शनिवार और रविवार को कोचिंग दे रहे एस के झा टेस्ट भी लेते हैं. गंगा के घाट की सीढ़ियों पर बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश के छात्र मिल जाएंगे, जो यहां आकर पढ़ाई (Students studying at Ganga Ghat in Patna) करते हैं. झा बताते हैं रेलवे की आरआरबी-एनटीपीसी रेलवे परीक्षा (RRB NTPC Railway Recruitment Board) के लिए रविवार यानी 17 अप्रैल को आयोजित मॉक टेस्ट में करीब सात हजार छात्रों ने हिस्सा लिया.
गंगा तट पर हो रही प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी:यह कोचिंग पूरी तरह मैकेनिकल इंजीनियर एस के झा की योजना है, जो वर्ष 2014 से छात्रों को रेलवे और एसएसबी की प्रतियोगिता परीक्षा की कोचिंग दे रहे हैं. झा कहते हैं कि टेस्ट के कारण छात्रों को उनकी योग्यता देखने का मौका मिलता है. उन्होंने कहा कि यह बेरोजगारी के खिलाफ एक तरह अभियान है. शनिवार और रविवार को सुबह 6 बजे हम टेस्ट करवाते हैं. छह से सात हजार छात्र आते हैं. यह कार्य पिछले दो महीने से चल रहा है, इसके लिए कोई फीस नहीं ली जाती है. उन्होंने कहा कि 25 लोगों की एक टीम पूरे सप्ताह छात्रों के लिए टेस्ट पेपर बनाने का काम करती है.
''इनमें से कई छात्र गरीब पृष्ठभूमि से आते हैं, जिनके अभिभावक दिहाड़ी मजदूर, किसान, रिक्शा चालक या ठेला लगाने वाले हैं. कोचिंग में 1000 से 1200 छात्र पढ़ते हैं. लगभग 2,000 छात्र नामांकित हैं और यूट्यूब चैनल के लगभग 6.5 लाख सक्रिय सब्सक्राइबर हैं. यूट्यूब चैनल पर एक विषय पढ़ाने कि 99 रुपये हैं.'' - एस के झा, मैकेनिकल इंजीनियर