बिहार

bihar

ETV Bharat / city

राज्यपाल से मिलेंगे जीतन राम मांझी, प्रदेश में बढ़ते अपराध और NRC पर हो सकती है चर्चा

जीतन राम मांझी सोमवार शाम को राज्यपाल फागू चौहान से मुलाकात करेंगे. दोनों के बीच राज्य की कानून व्यवस्था, बढ़ते अपराध और एनआरसी के मसले पर बातचीत हो सकती है.

जीतन राम मांझी करेंगे राज्यपाल फागू चौहान से मुलाकात

By

Published : Sep 9, 2019, 5:01 PM IST

पटना: पूर्व सीएम और हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा प्रमुख जीतन राम मांझी राज्यपाल फागू चौहान से सोमवार शाम मुलाकात करेंगे. राज्यपाल बनने के बाद से राजभवन में दोनों के बीच यह पहली मीटिंग होगी.
बढ़ते अपराध और एनआरसी पर होगी बात
मांझी इन दिनों राज्य की कानून व्यवस्था, बढ़ते अपराध और एनआरसी के मसले पर लगातार अपनी बात रख रहे हैं. इसी के मद्देनजर वो शाम में राज्यपाल से मुलाकात कर अपना ज्ञापन सौंपेंगे.

राज्यपाल बनने के बाद पहली मुलाकातबता दें कि राज्य में इन दिनों राजनीतिक कशमकश का दौर जारी है. एनडीए और महागठबंधन दोनों ओर से ही तीखी बयानबाजियों का सिलसिला चल रहा है. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि राज्य में कानून व्यवस्था, भ्रष्टाचार के मुद्दों पर पूर्व मुख्यमंत्री, राज्यपाल फागू चौहान से बातचीत करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details