राज्यपाल से मिलेंगे जीतन राम मांझी, प्रदेश में बढ़ते अपराध और NRC पर हो सकती है चर्चा
जीतन राम मांझी सोमवार शाम को राज्यपाल फागू चौहान से मुलाकात करेंगे. दोनों के बीच राज्य की कानून व्यवस्था, बढ़ते अपराध और एनआरसी के मसले पर बातचीत हो सकती है.
जीतन राम मांझी करेंगे राज्यपाल फागू चौहान से मुलाकात
पटना: पूर्व सीएम और हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा प्रमुख जीतन राम मांझी राज्यपाल फागू चौहान से सोमवार शाम मुलाकात करेंगे. राज्यपाल बनने के बाद से राजभवन में दोनों के बीच यह पहली मीटिंग होगी.
बढ़ते अपराध और एनआरसी पर होगी बात
मांझी इन दिनों राज्य की कानून व्यवस्था, बढ़ते अपराध और एनआरसी के मसले पर लगातार अपनी बात रख रहे हैं. इसी के मद्देनजर वो शाम में राज्यपाल से मुलाकात कर अपना ज्ञापन सौंपेंगे.