पटना: बिहार में कोरोना के संक्रमण को लेकर राहत की खबर हैं. राज्य में कोरोना की दूसरी लहर के दौरान 50 दिनों के बाद मरीजों की संख्या में कमी दर्ज की जा रही है. साथ ही, कोरोना के संक्रमण दर में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. इस बात के लिए बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को धन्यवाद कहा है.
हम सुप्रीमो मांझी ने ट्वीट कर लिखा- "अपने बेहतर और अद्वितीय कार्य से कोरोना में कमी लाने के लिए नीतीश कुमार जी को धन्यवाद. वैसे लॉकडाउन कोविड का समाधान नहीं. सही मायने में स्वास्थ्य संकट से निपटना है तो गांवों के उप स्वास्थ्य केन्द्रों तक को सुव्यवस्थित करना होगा ताकि भविष्य में स्वास्थ्य संकट से निपटा जा सके."
पांच मई को संक्रमण दर 15.57 प्रतिशत