पटना:पूर्व मुख्यमंत्रीऔरहिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने राम मंदिर भूमि पूजन पर बधाई दी है. मांझी ने कहा कि ये आस्था की बात है और सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के बाद मंदिर बन रहा है. इसके लिए पीएम मोदी को बधाई.
मांझी का PM मोदी पर तंज- भूमि पूजन में राष्ट्रपति कोविंद और आडवाणी को बुलाते तो ज्यादा अच्छा होता - राम मंदिर
अयोध्या में राम जन्मभूमि मंदिर का भूमि-पूजन संपन्न हो गया. पूरे आयोजन पर पक्ष-विपक्ष की ओर से कई तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही है. इसी बीच हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने बधाई देते हुए तंज भी कसा.
आयोजन पर मांझी का तंज
वहीं, मांझी ने आयोजन को लेकर तंज भी कसा है. उन्होंने कहा कि राम भी सबरी के घर रुके थे और सबरी दलित जाति से ताल्लुक रखती थी. उस घटना से ये साबित होता है कि भगवान राम के मन में दलितों के लिए प्रेम था. इसीलिए इस आयोजन में अगर देश के राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद को बुलाया जाता तो और भी अच्छा होता.
बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं की गैरमौजूदगी पर सवाल
इसके अलावा बीजेपी के वरिष्ठ नेता जैसे लालकृष्ण आडवाणी, उमा भारती, मुरली मनोहर जोशी सहित कई लोगों को कार्यक्रम से अलग रखा गया. इन लोगों ने काफी लंबे वक्त तक राम मंदिर मामले आंदोलन किया, संघर्ष करते रहे. उन्हें आयोजन से अलग रखना उचित नहीं रहा.