पटना: अगले साल होने वाले उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Assembly Elections) को लेकर सभी राजनीतिक दल तैयारियों में जुटे हैं. बिहार एनडीए में शामिल दो घटक दल जदयू (JDU) और वीआईपी (VIP) पार्टी में चुनाव लड़ने को लेकर सीटों की घोषणा कर दी है. वहीं, हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (HAM) भी यूपी चुनाव को लेकर पार्टी के पदाधिकारियों से राय-मशविरा करने में लगा हुआ है.
ये भी पढ़ें: UP चुनाव: क्या BJP के लिए रामविलास पासवान का विकल्प बनेंगे जीतनराम मांझी, योगी को दिलाएंगे दलितों का वोट?
हम पार्टी के प्रवक्ता विजय यादव (Spokesperson Vijay Yadav) ने कहा हमारी पार्टी यूपी में चुनाव लड़ेगी. लेकिन उससे पहले हम वहां बीजेपी के साथ या फिर जदयू या वीआईपी पार्टी के साथ गठबंधन करने की कोशिश में हैं. चुनाव को लेकर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) बहुत जल्द उत्तर प्रदेश जाएंगे. वहां पर पार्टी पदाधिकारियों से मुलाकात कर आगे की रणनीति पर विचार करेंगे.
उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर जदयू और वीआईपी पार्टी ने भले ही अपने सीटों की घोषणा कर दी हो लेकिन एनडीए में शामिल हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा ने अभी भी अपना पत्ता खोला नहीं है. पार्टी के प्रधान महासचिव संतोष सुमन (Santosh Suman) यूपी का दौरा कर चुके हैं. वहां पर उन्होंने अपनी पार्टी के पदाधिकारियों से मुलाकात की.
यूपी चुनाव को लेकर पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता विजय यादव ने कहा है कि हमारी पार्टी के नेता लगातार यूपी में अपने पदाधिकारियों से मुलाकात कर रहे हैं. संगठन को मजबूत करने में भी लगे हुए हैं. हिंदुस्तानी वाममोर्चा यूपी में चुनाव जरूर लड़ेगी. चुनाव को लेकर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी बहुत जल्द यूपी जाने वाले हैं. वहां पर पार्टी के संगठन को मजबूत करने के लिए पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. हमारी पार्टी चुनाव लड़ने से पहले संगठन को मजबूत बनाने में जुटी है. यदि भाजपा के साथ गठबंधन बना तो ठीक नहीं तो जदयू और वीआईपी पार्टी के साथ भी गठबंधन को लेकर बाचतीच होगी. अगर किसी के साथ गठबंधन नहीं हो पाता है तो हमारी पार्टी यूपी में अकेले चुनाव भी लड़ सकती है.