पटना :बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री व हम प्रमुख जीतन राम मांझी ने कश्मीर में बिहार के मजदूर की हत्या के बाद सुझाव दिया है. उन्होंने कहा है कि अगर कश्मीर शांत करना है तो हम बिहारियों को सौंप (Handover Kashmir to Biharis) दें, सब ठीक हो जाएगा. दरअसल गुरुवार को मध्य कश्मीर के बडगाम जिले के चदूरा इलाके के मगरेपोरा में आतंकवादियों ने दो प्रवासी मजदूरों पर हमला कर दिया था. जिसमें बिहार के मजदूर की मौत हो गई. मृतक की शिनाख्त दिलखुश कुमार के रूप (Terrorist Kill Vaishali Dilkhush Kumar In Kashmir) में हुई है. दिलखुश बिहार के वैशाली के जंदाहा का रहने वाला था.
ये भी पढ़ें - कश्मीर में आतंकियों ने बिहार के मजदूर को भून डाला, वैशाली का रहने वाला था दिलखुश
जीतन राम मांझी ने ट्वीट कर कहा कि, 'हमने पूर्व में कहा था कि ''द कश्मीर फाइल्स'' फिल्म आतंकी साजिश है जिसको दिखाकर कश्मीर में खौफ एवं डर का माहौल बनाया जा रहा है. कश्मीर में घटित आतंकी वारदातो ने मेरी बातों को साबित कर दिया. मैं बस इतना ही कहूंगा कि अगर कश्मीर शांत करना है तो हम बिहारियों को सौंप दें, सब ठीक हो जाएगा.'
पहले भी बिहार के मजदूरों को बनाया गया था निशाना : जम्मू कश्मीर में टारगेट किलिंग (Target Killing In Jammu Kashmir) किया जा रहा है. यहां पर एक बार फिर से बिहार के मजदूर को निशाना बनाया गया है. वैशाली के मजदूर दिलखुश की हत्या की गयी है. पिछले वर्ष यानी 2021 के अक्टूबर महीने में कश्मीर में तीन बिहार के मजदूरों की हत्या कर दी गयी थी. राजा ऋषिदेव, योगेंद्र ऋषिदेव और वीरेन्द्र पासवान की हत्या आतंकवादियों ने कर दी थी. उस वक्त भी टारगेट किलिंग की बात सामने आयी थी. इस बाबत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से बात भी की थी.