बिहार

bihar

ETV Bharat / city

राज्यपाल फागू चौहान से मिले पूर्व CM मांझी, बोले- बेहतर कानून व्यवस्था का मिला है आश्वासन - Governor Fagu Chauhan News

जीतन राम मांझी ने कहा कि बिहार में कानून व्यवस्था के बिगड़ते हालात, शिक्षा के चिंताजनक हालात और आरक्षण के मुद्दे पर महामहिम राज्यपाल से चर्चा हुई.

राज्यपाल फागू चौहान से मिले पूर्व CM मांझी

By

Published : Sep 9, 2019, 10:18 PM IST

Updated : Sep 9, 2019, 11:53 PM IST

पटना: हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने राज्यपाल फागू चौहान से मुलाकात की. इसके बाद मांझी ने राज्यपाल को धन्यवाद दिया. करीब एक घंटे तक चली इस मुलाकात में राज्य की गिरती कानून व्यवस्था और आरक्षण जैसे मुद्दों पर दोनों की बातचीत हुई.

राज्यपाल का आभार- मांझी
मुलाकात के बाद 'हम' प्रमुख मांझी ने कहा कि कार्यभार संभालने के बाद से राज्यपाल से मेरी मुलाकात नहीं हुई थी, आज हम दोनों की बैठक हुई. राज्यपाल से मैंने मिलने का वक्त मांगा था और मैं उनका आभारी हूं कि उन्होंने मुझे वक्त दिया.
जीतन राम मांझी, अध्यक्ष, HAM
राज्यपाल से कई मुद्दों पर हुई चर्चा
मांझी ने कहा कि बिहार में कानून व्यवस्था के बिगड़ते हालात, शिक्षा के चिंताजनक हालात और आरक्षण के मुद्दे पर महामहिम राज्यपाल से चर्चा हुई. उन्होंने सभी बातें सुन कर उचित कार्रवाई का भरोसा भी दिलाया है, आशा है वे जल्द ही कोई ठोस कदम उठाएंगे.
गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने भी की राज्यपाल फागू चौहान से मुलाकात
गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने भी की मुलाकात
राज्यपाल फागू चौहान से सोमवार को कई नेता मिले. पूर्व सीएम जीतन राम मांझी के अलावा बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने भी राजभवन में राज्यपाल से मुलाकात की. दोनों के बीच प्रदेश से जुड़े कई मुद्दों पर बातचीत हुई.
Last Updated : Sep 9, 2019, 11:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details