नई दिल्ली/पटना: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्षजीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) ने कहा कि सर्वदलीय बैठक के बाद से मुझको तो उम्मीद है कि पीएम मोदी (PM Narendra Modi) देश मेंजातीय जनगणना (Caste Census) कराएंगे. अगर केंद्र सरकार नहीं कराएगी तो बिहार में नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) इसको कराएं. हम केंद्र के रुख का इंतजार करेंगे. बिहार सहित पूरे देश भर में जातीय जनगणना होनी चाहिए.
यह भी पढ़ें-जातीय जनगणना को लेकर बदले BJP के सुर, मंत्री रामप्रीत पासवान ने किया समर्थन
जीतन राम मांझी ने कहा कि जातीय जनगणना से कमजोर वर्ग की जातियों को सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचेगा. उनका तेजी से विकास होगा. मुख्यधारा से जुड़ने में मदद मिलेगी. जातीय जनगणना समय की मांग है. इसमें केंद्र सरकार को देर नहीं करना चाहिए. वास्तव में किसकी कितनी संख्या है इसका पता सबको चलना चाहिए. उन्होंने कहा कि पीएम से जातीय जनगणना के मुद्दे पर कल सर्वदलीय बैठक के दौरान मैंने खुलकर बात की.
पीएम ने मेरी बातों को ध्यानपूर्वक सुना है. इसलिए मुझे उम्मीद है कि केंद्र सरकार जल्द ठोस कदम उठाएगी. अगर केंद्र जातीय जनगणना कराने को तैयार नहीं होती तो बिहार में नीतीश कुमार के साथ मिलकर हम लोग इसको कराएंगे. केंद्र सरकार ने राज्यों को ओबीसी लिस्ट तैयार करने का अधिकार दिया है लेकिन इसके बावजूद भी जातीय जनगणना जरूरी है.- जीतन राम मांझी, पूर्व मुख्यमंत्री, बिहार