बिहार

bihar

ETV Bharat / city

HAM के पार्लियामेंट्री बोर्ड की बैठक, जीतन राम मांझी उम्मीदवारों के चयन के लिए अधिकृत - दानिश रिजवान

दानिश रिजवान ने कहा कि हमारी पार्टी पहले से ही चुनाव की तैयारियां कर रही है. हमारे सभी कार्यकर्ता ये सोचकर ही चुनाव कार्य में लगे हैं कि इस बार फिर से नीतीश कुमार को ही मुख्यमंत्री बनाना है.

HAM
HAM

By

Published : Oct 4, 2020, 5:09 PM IST

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के पार्लियामेंट्री बोर्ड की बैठक हुई. इस बैठक में निर्णय लिया गया कि उम्मीदवारों का चयन पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी ही करेंगे. पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता दानिश रिजवान ने इसकी जानकारी दी.

पार्लियामेंट्री बोर्ड की बैठक में निर्णय
दानिश रिजवान ने बताया कि पार्लियामेंट्री बोर्ड ने निर्णय लिया है और जीतन राम मांझी को ही उम्मीदवारों के चयन के लिए अधिकृत किया गया है. ये प्रस्ताव बैठक में सर्वसम्मति से पास किया गया. उन्होंने कहा कि एनडीए में मिलने वाली सीट और उम्मीदवारों पर आखिरी निर्णय मांझी ही करेंगे.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

फिर से नीतीश कुमार ही बनेंगे मुख्यमंत्री
दानिश रिजवान ने कहा कि हमारी पार्टी पहले से ही चुनाव की तैयारियां कर रही है. हमारे सभी कार्यकर्ता ये सोचकर ही चुनाव कार्य में लगे हैं कि इस बार फिर से नीतीश कुमार को ही मुख्यमंत्री बनाना है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के रूप में नीतीश कुमार ने बिहार के लिए बहुत काम किया है. इस बार भी जनता उन्हें ही चुनेगी.

महागठबंधन पर भी तंज
दानिश रिजवान में महागठबंधन पर भी तंज कसा. उन्होंने कहा कि महागठबंधन में नाटक हो रहा है, राज्य की जनता सब देख रही है. जनता इस बार महागठबंधन की सच्चाई को भी बहुत नजदीक से देख रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details