बिहार

bihar

ETV Bharat / city

पटना: झारखंड पुलिस के 2 जवानों ने रेलवे ट्रैक पर लगाई छलांग, महिला कांस्टेबल की मौत - देवघर जिला पुलिस बल

मृतक महिला सिपाही की पहचान नंदनी कुमारी के नाम से हुई. वहीं, गंभीर रुप से घायल पुलिस सिपाही की पहचान सरोज कुमार झा के रुप में हुई है. दोनों ही झारखंड के देवघर जिला पुलिस बल में पदस्थापित थे.

लाश

By

Published : Sep 12, 2019, 7:05 PM IST

पटना:राजधानी से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. झारखंड पुलिस के 2 सिपाहियों ने पटना में एक साथ ट्रेन के आगे छलांग लगा दी. इस घटना में एक महिला सिपाही की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, उसके साथ छलांग लगाने वाले पुरुष सिपाही का एक हाथ कट गया. फिलहाल उसका इलाज पीएमसीएच में चल रहा है.

देवघर के साइबर थाने में थी दोनों की पोस्टिंग
मृतक महिला सिपाही की पहचान नंदनी कुमारी के नाम से हुई. वहीं, गंभीर रुप से घायल पुलिस सिपाही की पहचान सरोज कुमार झा के नाम से हुई. दोनों ही झारखंड के देवघर जिला पुलिस बल में पदस्थापित थे और वहां के साइबर थाने में दोनों की पोस्टिंग थी. दोनों गुरुवार को पटना जंक्शन और सचिवालय हॉल्ट के बीच ट्रैक पर आ रही ट्रेन के सामने कूद गए.

झारखंड के 2 सिपाहियों ने की आत्महत्या की कोशिश

मौके पर पहुंची रेलवे पुलिस की टीम
मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत इस घटना की जानकारी रेलवे प्रशासन को दी. आनन-फानन में घटनास्थल पर पहुंचे रेलवे पुलिस की टीम ने घायल दोनों पुलिसकर्मियों को पटना के पीएमसीएच भेजा. डॉक्टरों ने महिला पुलिसकर्मी को मृत घोषित कर दिया और पुरुष पुलिसकर्मी की हालत गंभीर है. जब दोनों पुलिसकर्मियों की जांच की गई, तो इन दोनों के पास से झारखंड पुलिस की आई कार्ड, आधार कार्ड और मोबाइल बरामद हुए. इसी आधार पर दोनों की पहचान हो पाई.

बड़ा सवाल यह है कि दोनों ने इस तरह का खतरनाक कदम क्यों उठाया? और दोनों पटना कैसै पहुंचे? हालांकि पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही है. मिली जानकारी के अनुसार मामला प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details