नई दिल्ली/पटना: जनता दल यूनाइटेड ने झारखंड के नए अध्यक्ष को लेकर काफी मंथन किया है. संभावना जतायी जा रही है कि आज इसकी घोषणा हो सकती है. राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह (Lalan Sing) दिल्ली में संवाददाता सम्मेलन कर इसकी घोषणा कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें- ललन सिंह ने JDU में किए कई बदलाव, RCP सिंह के करीबियों को दिखाया बाहर का रास्ता
बता दें कि पूर्व सांसद सह झारखंड जदयू के अध्यक्ष सालखन मुर्मू ने इसी साल जनवरी महीने में इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद से यह पद खाली पड़ा है. यही नहीं पुरानी कमेटी भंग होने के बाद नई कमेटी का गठन भी नहीं हुआ है. ऐसे में झारखंड के प्रदेश अध्यक्ष को लेकर जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने सोमवार को दिल्ली में बैठक की. राज्यसभा के उप सभापति हरिवंश के आवास पर यह बैठक हुई थी.