रांची/पटना: आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की मुश्किलें एक बार फिर से बढ़ गई है. लालू यादव को झारखंड हाईकोर्ट से बड़ा झटका लगा है. कोर्ट ने लालू यादव की जमानत याचिका को खारिज कर दिया है.
इस पूरे मामले की सुनवाई न्यायाधीश अपरेश कुमार सिंह की अदालत में हुई है. सजायाफ्ता लालू यादव ने दुमका कोषागार मामले में जमानत याचिका डाली थी. जिसको झारखंड हाईकोर्ट ने उनकी याचिका खारिज कर दी. इसके बाद से आरजेडी खेमे में मायूसी छाई हुई है.