रांची/पटना: बहुचर्चित चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री व आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव द्वारा जेल मैनुअल उल्लंघन के मामले में आज झारखंड हाई कोर्ट में सुनवाई होगी. जस्टिस अपरेश कुमार सिंह की अदालत की अदालत में इस मामले की सुनवाई होगी.
RJD सुप्रीमो लालू यादव के जेल मैनुअल उल्लंघन मामले में आज सुनवाई - रांची न्यूज
लालू यादव के जेल मैनुअल उल्लंघन के मामले में झारखंड हाई कोर्ट में आज सुनवाई होगी. इससे पहले की सुनवाई में कोर्ट ने सरकार को फिर से जवाब पेश करने को कहा था.
इससे पहले 18 दिसंबर को जस्टिस अपरेश कुमार सिंह की अदालत ने मामले में सभी पक्षों को सुनने के बाद मामले की अगली सुनवाई आठ जनवरी को तय की थी और इस झारखंड सरकार को फिर से जवाब पेश करने को कहा गया था.
बता दें कि लालू प्रसाद के मामले की सुनवाई के दौरान सीबीआई की ओर से यह प्रश्न उठाया गया था कि लालू यादव जेल मैनुअल का धड़ल्ले से उल्लंघन कर रहे हैं. यह हाई कोर्ट के आदेश का अवमानना है, जिस पर अदालत ने राज्य सरकार के आईजी, बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा के जेल अधीक्षक और रिम्स में इलाज कर रहे डॉक्टर से रिपोर्ट मांगी थी.