पटना: बिहार के पटना (Patna) जिला अंतर्गत फतुहा थाना क्षेत्र के फतेहजामपुर स्तिथ ठाकुरवाड़ी के समीप एक बंद मकान का ताला तोड़कर चोरों ने लाखों के गहने और 2 लाख रुपये नकदी की चोरी कर ली. मकान मालिक को इस चोरी सूचना पड़ोसियों से मिली. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें: बिहटा में हुए डबल मर्डर के विरोध में कैंडल मार्च, अपराधियों को फांसी देने मांग
मकान मालिक गौरव ने बताया कि एक आवश्यक कार्य के चलते वे अपने परिवार के साथ बाहर गये थे. समझा जा रहा है कि चोरों को इस बात की खबर किसी प्रकार से लग गयी होगी. चोर दरवाजे का ताला तोड़कर आसानी से घर मे प्रवेश गये. चोरों ने पूरा घर खंगाल दिया.
उन्होंने बताया कि गहने और दो लाख रुपये नकद की चोरी हुई है. स्थानीय लोगों से इस चोरी की सूचना मिलने पर वे घर पहुंचे. उसके बाद पुलिस को सूचना दी गयी. पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है. स्थानीय लोगों का आरोप है कि पुलिस की निष्क्रियता के चलते इधर चोरी की घटना काफी बढ़ गयी है. प्रतिदिन चोरी की घटना घट रही है.
ये भी पढ़ें: वैक्सीन के दोनों डोज लेने के बाद IGIMS में कार्यरत डॉक्टर हुई कोरोना पॉजिटिव, अस्पताल में मचा हड़कंप
बता दें कि तीन दिन पूर्व राजधानी पटना में श्री कृष्णापुरी थाना क्षेत्र के मांटेसरी गली इलाके में जेपी यूनिवर्सिटी के रिटायर्ड प्रोफेसर (Retired Professor) के घर को चोरों ने निशाना बनाया था. चोरों ने घर से 20 लाख रूपये के जेवरात सहित अन्य कीमती सामान पर हाथ साफ कर लिया था. कमरे में सो रहे प्रोफेसर और उनकी पत्नी को खबर तक नहीं लगी थी.
ये भी पढ़ें: कचरे के ढेर पर नजर आएगा शहर! अनिश्चितकालीन हड़ताल पर गए हजारों दैनिक सफाई कर्मी