बिहार

bihar

ETV Bharat / city

बैठक में जाने से पहले बोले JDU सांसद- pk पर फैसला नेतृत्व करेगा - Prashant Kishor

सांसद चंद्रेश्वर चंद्रवंशी ने बैठक में जाने से पहले कहा कि 2020 चुनावी साल है. पार्टी संगठन को लेकर बैठक हो रही है. मुख्यमंत्री चुनावी रणनीति को लेकर जरूरी दिशा-निर्देश देंगे.

mp chandreshwar chandravanshi
mp chandreshwar chandravanshi

By

Published : Jan 28, 2020, 12:51 PM IST

पटना:मुख्यमंत्री आवास एक अणे मार्ग में जेडीयू की अहम बैठक चल रही है. प्रदेश भर से पार्टी के नेता, विधायक, सांसद सभी इस बैठक में शामिल हैं. हालांकि इस बैठक में जेडीयू उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर और पवन वर्मा नहीं पहुंचे हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हो रही इस बैठक के लिए सुबह से ही लोगों का आना शुरू हो गया. कड़ी सुरक्षा के बाद नेताओं को मुख्यमंत्री आवास में जाने दिया गया. बैठक मे शरीक होने से पहले जहानाबाद सांसद चंद्रेश्वर चंद्रवंशी ने कहा कि चुनावी साल में पार्टी की मजबूती को लेकर बैठक में चर्चा होगी.

चुनावी रणनीति को लेकर जरूरी दिशा-निर्देश
सांसद चंद्रवंशी ने बैठक में जाने से पहले कहा कि 2020 चुनावी साल है. पार्टी संगठन को लेकर बैठक हो रही है. मुख्यमंत्री चुनावी रणनीति को लेकर जरूरी दिशा-निर्देश देंगे. संगठन की मजबूती के लिए आरसीपी सिंह समेत सभी नेता और कार्यकर्ता लगे है. इसी के सिलसिले में मार्गदर्शन दिया जाएगा.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

प्रशांत किशोर की गैरमौजूदगी पर चुप्पी
बैठक में प्रशांत किशोर की गैरमौजूदगी पर सांसद कुछ भी बोलने से बचते नजर आए. उन्होंने कहा कि इस सिलसिले में वे कुछ भी नहीं कह सकते है. पूरे मामले पर पार्टी ही प्रमुख रुप से फैसला लेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details