पटना: विधानसभा चुनाव 2019 को लेकर राज्य में सभी पार्टियां बड़े पैमाने पर सदस्यता अभियान चला रही है. रविवार को हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी के आवास पर जेडीयू, बीजेपी और माले की सैकड़ों महिला कार्यकर्ताओं ने 'हम' की सदस्यता ग्रहण की.
पटना: बड़ी संख्या में महिलाओं ने थामा HAM का दामन, पूर्व सीएम मांझी ने दिलाई सदस्यता
जीतन राम मांझी ने कहा कि महिलाओं की भागेदारी ज्यादा से ज्यादा बढ़ाने के लिए ही पार्टी में उन्हें बढ़-चढ़ कर सहभागिता का मौका दे रहे हैं.
महिला सशक्तिकरण में विश्वास
मांझी ने इस दौरान सभी महिलाओं को पार्टी की सदस्यता दिलाई. साथ ही माला पहनाकर पार्टी में शामिल किया गया. पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि पार्टी में महिलाओं की भागेदारी होनी चाहिए, क्योंकि हम महिला सशक्तिकरण में विश्वास रखते हैं.
'आगे भी यह कार्यक्रम जारी'
हम अध्यक्ष मांझी ने कहा कि महिलाओं की भागेदारी ज्यादा से ज्यादा बढ़ाने के लिए ही पार्टी में उन्हें बढ़-चढ़ कर सहभागिता का मौका दे रहे हैं. इसके अलावा बूथ स्तर पर पार्टी की सदस्य संख्या बढ़ायी जा रही है. पार्टी आगे भी यह कार्यक्रम जारी रहेगा और पार्टी में महिलाओं को अधिक संख्या में जोड़ा जाएगा.