पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) बिहार में लंबे समय तक मुख्यमंत्री बने रहने का रिकॉर्ड कायम कर चुके हैं. वे लगभग 16 साल से (बीच के 9 महीने के जीतनराम मांझी (Jitan Ram Manjhi) के कार्यकाल को छोड़ दें तो) प्रदेश के मुख्यमंत्री हैं. इन 16 वर्षों के शासनकाल में देश और दुनिया में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपनी छवि विकास पुरुष और सुशासन बाबू के रूप में बनाई है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कई कार्यक्रमों की तारीफ देश और दुनिया भर में हुई है.
ये भी पढ़ें: नीतीश कुमार द्वारा गृह विभाग के कई योजनाओं का किया गया उद्घाटन, सभी आला अधिकारी रहे मौजूद
विभिन्न प्रदेशों और देशों ने इन कार्यक्रमों अपनाया भी है. हर सरकार की उपलब्धियां और खामियां रहती हैं लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश की उपलब्धियों की बात करें तो बालिका साइकिल योजना, मिड डे मील योजना, स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, बालिका छात्रवृत्ति योजना, पंचायत चुनाव में महिलाओं की 50 फीसदी भागीदारी, हर घर नल का जल योजना जैसे कई कार्यक्रम काफी सफल रहे हैं. इनकी तारीफ हमेशा की जाती है.
हाल के दिनों में नीतीश कुमार लगातार युवाओं से जुड़ने का प्रयास कर रहे हैं. उनकी पार्टी में भी युवाओं को प्राथमिकता दी जा रही है. विश्वविद्यालय स्तर पर छात्र संगठन से लेकर बूथ स्तर तक युवा कार्यकर्ताओं को जोड़ने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश की पार्टी लगातार सक्रिय नजर आ रही है. ऐसे में नीतीश कुमार के इन्हीं क्रियाकलापों से अभिभूत होकर जेडीयू (JDU) के युवा कार्यकर्ता श्रुतिधर उर्फ कृष्णा उनकी उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए एक नया प्रयास कर रहे हैं. इसके तहत वे मुख्यमंत्री की उपलब्धियों को लेकर कविताएं लिख रहे हैं.