नयी दिल्ली/पटना:जदयूके राष्ट्रीय प्रधान महासचिव एवं यूपी प्रभारी केसी त्यागी (JDU National principal General Secretary KC Tyagi) ने कहा है कि यूपी विधानसभा चुनाव (UP assembly elections) को लेकर बीजेपी और जदयू का गठबंधन नहीं हो पाया. बीजेपी ने जदयू से सीटों की सूची मांगी थी. जदयू की तरफ से सूची दी भी गयी लेकिन बात नहीं बन पाई. यूपी में जदयू अब अकेले चुनाव (JDU will fight alone in UP) लड़ेगी. 18 जनवरी को लखनऊ में जदयू कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष अनूप पटेल पार्टी के पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे.
ये भी पढ़ें: नालंदा में जहरीली शराब से मौत पर विपक्ष ने सीएम नीतीश पर बोला हमला, मांगा इस्तीफा
इस बैठक में यूपी चुनाव को लेकर रणनीति बनेगी और उम्मीदवारों की सूची भी जारी होगी. बता दें बैठक में केसी त्यागी भी मौजूद रहेंगे. केसी त्यागी ने ईटीवी भारत से बातचीत में पहले ही स्पष्ट कर दिया था कि बीजेपी से गठबंधन कर जदयू यूपी में 22 सीटों पर चुनाव लड़ना चाहती है. अगर गठबंधन नहीं हुआ तो जदयू अकेले चुनाव लड़ेगी और ऐसी परिस्थिति के लिये 51 सीटों पर उम्मीदवारों की सूची भी जदयू ने तैयार कर रखी है. माना जा रहा है कि करीब 51 सीटों पर जदयू यूपी में चुनाव लड़ेगी.