पटना:जदयूसंसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद उपेंद्र कुशवाहा ( Upendra Kushwaha ) आज पहली बार जदयू कार्यालय ( JDU Office Patna ) के अपने चेंबर में पार्टी नेताओं के साथ बैठक की. बैठक के बाद उपेंद्र कुशवाहा ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि अभी बिहार में दौरा चल रहा था, इसलिए पार्टी कार्यालय नहीं आ रहा था, लेकिन अब दौरा समाप्ति पर है और अब आगे पार्टी कार्यालय में बैठेंगे.
उपेंद्र कुशवाहा ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर कहा कि यदि बीजेपी के साथ गठबंधन नहीं हुआ तो अकेले चुनाव लड़ेंगे और जल्द ही दौरा भी हम लोगों का शुरू होगा. वही बिहार को लेकर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि आज चुनाव हो जाए यहां तो जदयू का प्रदर्शन 2010 से भी बेहतर होगा.
ये भी पढ़ें-अब 'विशेष दर्जे' की मांग नहीं... नीतीश के मंत्री बोले- 16 साल से मांग करते-करते थक गए
बिहार यात्रा में लोगों का बहुत ही अच्छा फीडबैक मिल रहा है. नीतीश कुमार के प्रति लोगों में काफी आस्था है और आज चुनाव हो जाए तो पार्टी 2010 के प्रदर्शन से भी बेहतर अपना रिजल्ट देगी.- उपेन्द्र कुशवाहा, जेडीयू नेता
उपेंद्र कुशवाहा ने विशेष राज्य के मुद्दे पर यू-टर्न लेने पर कहा कि बिहार को किसी रूप में मदद मिले, यह जरूरी है. एक सवाल के जवाब में जेडीयू नेता ने कहा कि आंकड़ों पर मत जाइये, जमीनी हकीकत क्या है, यह जानना जरूरी है. कुशवाहा ने कहा कि हम सरकार में हैं. सरकार चला रहे हैं, इसके बावजूद हम कहेंगे आंकड़ा और जमीनी हकीकत में फर्क होता है.