पटना:बिहार में विधानसभा की दो सीटों पर हुए उपचुनाव (By Elections) में कुशेश्वरस्थान से जेडीयू (JDU) प्रत्याशी की जीत हो चुकी है. बिहार की कुशेश्वरस्थान विधानसभा सीट पर जेडीयू का कब्जा बरकरार है. इस सीट पर जेडीयू के अमन भूषण हजारी 12,698 वोट से विजेता घोषित किए गए हैं. 23वें और अंतिम राउंड की गिनती में जदयू को 59,882 और आरजेडी (RJD) को 47,184 वोट मिले. जदयू प्रत्याशी अमन भूषण हजारी ने अपने निकटतम राजद प्रत्याशी गणेश भारती को शिकस्त दी है.
ये भी पढ़ें-उपचुनाव परिणाम LIVE: कुशेश्वरस्थान में JDU की जीत, तारापुर में RJD 1567 वोट से आगे
लोजपा (रामविलास) प्रत्याशी अंजू देवी को 5623 मिले हैं. कांग्रेस के अतिरेक कुमार को 5602 वोट मिले हैं. जन अधिकार पार्टी (लोकतांत्रिक) के प्रत्याशी योगी चौपाल को 2211 वोट मिले हैं. जबकि समता पार्टी के उम्मीदवार सच्चिदानंद पासवान को 2596 वोट मिले हैं. निर्दलीय उम्मीदवार जीवछ कुमार हजारी को 3200 और राम बहादुर आजाद को 1789 वोट मिले हैं, जबकि 2899 वोट नोटा पर पड़ा है.
वहीं, तारापुर में राजद और जदयू के बीच कांटे का मुकाबला जारी है. तारापुर में धीमी मतगणना की प्रक्रिया पर आरजेडी ने सवाल उठाए हैं. मतगणना पर नजर रखने के लिए राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह तारापुर में मौजूद हैं. मुंगेर केतारापुर में वोटों की गिनती जारी है. मतगणना केंद्र के अंदर और बाहर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.
ये भी पढ़ें-टूटी हुई LJP से भी पीछे रह गई कांग्रेस... उपचुनाव में भी चिराग ने दिखाया दम
बता दें कि कुशेश्वरस्थान और तारापुर दोनों सीटों पर 2020 के विधानसभा चुनाव में जेडीयू के प्रत्याशियों की जीत हुई थी. तारापुर सीट जेडीयू नेता और पूर्व मंत्री मेवालाल चौधरी के निधन से खाली हुई थी. वहीं, कुशेश्वरस्थान सीट जेडीयू के शशिभूषण हजारी के निधन के चलते खाली हुई थी. जेडीयू ने तारापुर से राजीव कुमार सिंह और कुशेश्वरस्थान से अमन हजारी को उम्मीदवार को मैदान में उतारा था. वहीं, आरजेडी ने तारापुर से अरुण कुमार साह और कुशेश्वरस्थान से गणेश भारती को टिकट दिया था. कांग्रेस ने तारापुर से राजेश मिश्रा और कुशेश्वरस्थान से अतिरेक कुमार को टिकट दिया था.