बिहार

bihar

ETV Bharat / city

जनसंख्या नियंत्रण कानून को लेकर उपेंद्र कुशवाहा ने गिरिराज सिंह पर साधा निशाना, कहा- कमजोर को लगता है डर

जदयू संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा (JDU Upendra Kushwaha) ने जनसंख्या कानून को लेकर भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि देश की जनसंख्या बढ़ रही है और यह चिंता वाली बात है. इसे किसी विशेष धर्म से जोड़कर देखना सही नहीं है. पढ़ें पूरी खबर.

JDU Upendra Kushwaha
JDU Upendra Kushwaha

By

Published : Apr 11, 2022, 1:48 PM IST

पटना: जनसंख्या नियंत्रण कानून को लेकर भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्रीगिरिराज सिंह (Union Minister Giriraj Singh) के बयान पर जदयू संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने निशाना साधा (JDU Upendra Kushwaha targeted BJP Giriraj Singh) है. उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि मुस्लिम बहुल प्रदेश में जनसंख्या नियंत्रण में है. चाहे वह केरल हो या अन्य प्रदेश. उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि देश की जनसंख्या बढ़ रही है और यह चिंता वाली बात है. इसे किसी विशेष धर्म से जोड़कर देखना सही नहीं है.

ये भी पढ़ें:ETV Bharat Exclusive: सम्राट अशोक को खास पार्टी का बनाने में तूले लोग- कुशवाहा

उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने महिलाओं की शिक्षा पर जोर दिया है. उसका असर भी दिख रहा है. गिरिराज सिंह ने बयान दिया था कि उन्हें डर लगता है. इस पर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि जो अंदर से कमजोर होता है, डर उसी को लगता है. गिरिराज सिंह तो मजबूत आदमी है. अब अंदर में कुछ और बात होगी.

बता दें कि कुछ दिन पूर्व केंद्रीय मंत्री ने उतराखंड सरकार के यूनिफॉर्म सिविल कोड (Uniform Civil Code) लागू करने पर अपनी प्रतिक्रिया दी थी. उन्होंने कहा था कि इसे पूरे देश में लागू करना चाहिए. गिरिराज सिंह यह भी कहा था कि भारत में जनसंख्या नियंत्रण कानून भी जल्द लागू होना चाहिए. क्योंकि देश में जिस तेजी से एक खास धर्म की आबादी बढ़ रही है, वो कई राज्यों में असंतुलन पैदा कर रही है.

उपेंद्र कुशवाहा, जदयू संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष

गिरिराज सिंह ने सेक्युलरिज्म के नाम पर तुष्टिकरण करने वाले नेताओं और पार्टियों पर हमला बोलते था और कहा था कि इन्हीं लोगों की वजह से हिंदुस्तान में कई समस्या खड़ी हुई है. देश की जनता सब देख रही है और उसका उतर भी दे रही है. उत्तर प्रदेश इसका सबसे बड़ा उदाहरण है. उन्होंने कहा था कि वो बहुत जल्द पश्चिमी उत्तर प्रदेश का दौरा करने वाले हैं. उनकी यात्रा का मकसद जनसंख्या नियंत्रण कानून को लेकर लोगों को जागरूक करना होगा.

ये भी पढ़ें: 'नीतीश CM नहीं बनें इसके लिए 2020 में क्या-क्या कर रहे थे कुशवाहा, हमारे पास इसकी पूरी लिस्ट'

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details