पटना: जदयू के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह (Union Minister RCP Singh) के राज्यसभा चुनाव में प्रत्याशी बनने को लेकर अभी भी अटकलें लगायी जा रही है. जदयू की ओर से सिर्फ एक प्रत्याशी के नाम का ऐलान किया गया है. आरसीपी सिंह की उम्मीदवारी को लेकर अभी भी सस्पेंस बरकरार है. आरसीपी सिंह का राज्यसभा का कार्यकाल जुलाई में समाप्त हो रहा है. 10 जून को राज्यसभा का चुनाव होगा. उम्मीदवार को लेकर पार्टी ने अभी तक फैसला नहीं लिया है. इधर, जदयू के संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा का कहना है कि जिस प्रकार से अनिल हेगड़े का नाम पार्टी ने समय पर अनाउंस किया है, उसी तरह से अगला नाम भी घोषित हो जायेगा.
ये भी पढ़ें: पत्रकार पूछते रहे सवाल- RCP सिंह जी आप राज्यसभा फिर से जाएंगे क्या? मिला ये जवाब
'कन्फ्यूजन हम लोग नहीं, आप लोग ही पैदा कर रहे हैं. आरसीपी सिंह को लेकर अभी डिसीजन नहीं हुआ है. जब डिसीजन हो जाएगा तो आप लोग को भी बता दिया जाएगा.'-उपेंद्र कुशवाहा, जदयू के संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष.