पटना:नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव सीएए, एनआरसी और एनपीआर को लेकर यात्रा शुरू करने वाले हैं. 16 जनवरी से उनकी ये यात्रा शुरू होगी. लेकिन, तेजस्वी की यात्रा पर जेडीयू ने अभी से तंज कसना शुरू कर दिया है. उद्योग मंत्री श्याम रजक ने कहा कि तेजस्वी ने आने में बहुत देर कर दी है. साथ ही उन्होंने कहा कि बाकि यात्राओं की तरह ही इस बार भी बीच में ही लौट आएंगे या नहीं ये कौन जानता है?
तेजस्वी की संभावित यात्रा पर JDU का तंज- 'जनता के बीच जाने में कर दी बड़ी देर'
श्याम रजक ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष होने के नाते उन्हें तो जनता के बीच जाना चाहिए. हालांकि इस काम के लिए उन्होंने काफी देर कर दी. तेजस्वी क्या करेंगे ये तो वहीं जाने लेकिन, यात्रा करेंगे तो बीच में ही लौट ना आए यह भी देखना होगा.
'इस काम के लिए उन्होंने काफी देर कर दी'
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहले ही जल जीवन हरियाली यात्रा पर हैं. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी जनता के बीच जाने वाले हैं. वे सीएए, एनआरसी और एनपीआर जैसे मुद्दे को लेकर लोगों के बीच जाएंगे. श्याम रजक ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष होने के नाते उन्हें तो जनता के बीच जाना चाहिए. हालांकि इस काम के लिए उन्होंने काफी देर कर दी. तेजस्वी क्या करेंगे ये तो वहीं जानें लेकिन, यात्रा करेंगे तो बीच में ही लौट ना आए यह भी देखना होगा. रही बात सीएम नीतीश की तो वे 2005 से ही यात्रा कर रहे हैं.
तेजस्वी सीमांचल से यात्रा की करेंगे शुरुआत
बता दें कि सीएए, एनआरसी और एनपीआर तेजस्वी सीमांचल से अपने यात्रा की शुरुआत करेंगे. माना जा रहा है कि अल्पसंख्यक बहुल इलाके सीमांचल में वे इन मुद्दों को लेकर वे लोगों को अपनी पार्टी के साथ एकजुट करने की कोशिश कर सकते हैं.