पटना:उत्तर प्रदेश के वाराणसी में ज्ञानवापी का मामला (Gyanvapi Case in Varanasi) इन दिनों चर्चा में है. इसी को लेकर आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा था कि हर मस्जिद में शिवलिंग खोजने की क्या जरूरत है. एक तरह से बिना मतलब विवाद नहीं करने की बात कही है. जिसको लेकर जदयू मंत्रियों ने तारीफ की (JDU Support of Mohan Bhagwat Statement) है. भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी का कहना है कि मोहन भागवत का बयान सही है. हिंदू और मुस्लिम दोनों तरफ कट्टर लोग हैं और ऐसे कट्टर लोगों से देश को बचाना है.
ये भी पढ़ें-Viral: ज्ञानवापी मामले में एक नया वीडियो आया सामने, मुस्लिम पक्ष का दावा- वजूखाने में फव्वारे का हिस्सा
'हिंदू समुदाय और मुस्लिम दोनों तरफ के कट्टर लोग हैं और ऐसे लोगों से देश को बचाना है. देश में कहीं विवाद ना हो और इसी को लेकर आरएसएस प्रमुख ने यह जो बयान दिया है और सही है.'- अशोक चौधरी, भवन निर्माण मंत्री
'इसका स्वागत किया जाना चाहिए क्योंकि अनावश्यक विवाद करने से क्या फायदा है. और जो इसको लेकर एक फैशन शो चल पड़ा है. यह समाज के लिए तो ठीक नहीं है.'- विजेंद्र यादव, ऊर्जा मंत्री
मोहन भागवत के बायन के समर्थन में उतरे मंत्री:गौरतलब है किज्ञानवापी का मुद्दा चल रहा है. इतिहास तो है जिसे हम बदल नहीं सकते. इसे न आज के हिंदुओं ने बनाया और न ही आज के मुसलमानों ने, ये उस समय घटा. हमलावरों के जरिए इस्लाम बाहर से आया था. उन हमलों में भारत की आजादी चाहने वालों का मनोबल गिराने के लिए देवस्थानों को तोड़ा गया. ये बातें आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने महाराष्ट्र नागपुर में संघ कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कही थी. जिनका समर्थ हो रहा है. वाराणसी के ज्ञानवापी मस्जिद परिसर के सर्वे में कथित तौर पर शिवलिंग मिलने के बाद राजनीति और राजनीतिक बयानबाजी चरम पर है. एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी इस मुद्दे को लेकर तीखे बयान दे रहे हैं. वहीं हिंदू पक्षकार भी मामले में तीखा बयान दे रहा है. ऐसे में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत का बयान ऐसे समय में दिया गया बयान काफी मायने रखता है.