पटनाःजदयू के बिहार प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा (JDU State President Umesh Kushwaha) ने सीएम नीतीश कुमार के विकास मॉडल की जमकर तारीफ की. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि सीएम के विकास मॉडल की देश-विदेश में प्रशंसा हो रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी सीएम नीतीश कुमार की खुलकर तारीफ की है. साथ ही उन्होंने सीएम की ओर से विशेष राज्य के दर्जे की मांग (Special Status For Bihar) जल्द पूरा किया जाने की जरूरत को भी दोहराया.
ये भी पढ़ें- 'डबल इंजन' सरकार में भी बिहार नहीं 'विशेष', UP चुनाव से ठीक पहले क्यों पीछे हटी JDU.. पढ़ें इनसाइड स्टोरी
उमेश कुशवाहा ने कहा कि नीतीश कुमार के कुशल नेतृत्व और सधे कदमों से किए गए विकास कार्यों के कारण बिहार बीमारू राज्य से निकल कर विकसित हो रहा है. उन्होंने कहा कि हालांकि यह सब कुछ आसान नहीं था. मुख्यमंत्री ने प्रदेश की सत्ता संभालने के बाद से ही समाजवाद को आधार बनाकर 16 सालों से बिहार को विकसित कर रहे हैं. सीएम नीतीश कुमार के प्रयासों से बिहार की तस्वीर बदल रही है.
कुशवाहा ने कहा कि एक ओर कुछ लोग समाजवाद के नाम पर परिवारवाद को बढ़ावा देकर अपनी सियासत चमकाने में लगे हुए हैं. वहीं नीतीश कुमार ने अपनी राजनीतिक जीवन में कभी भी परिवारवाद को आगे नहीं बढ़ाया. वे लगातार समाजवाद को आधार बनाकर बिहार को विकसित राज्य बनाने की दिशा में कार्य कर रहे हैं.
जदयू प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राम मनोहर लोहिया, लोकनायक जयप्रकाश नारायण, जननायक कर्पूरी ठाकुर और जाॅर्ज फर्नांडिस जैसे महान समाजवादियों को अपना आदर्श मानकर बिहार की सेवा कर रहे हैं. बिहार वासियों को अपना परिवार मानते हुए वे न्याय के साथ विकास के माॅडल पर काम कर रहे हैं. इन्हीं कारणों से सीएम नीतीश कुमार को विकास पुरुष की संज्ञा मिली है.