बिहार

bihar

ETV Bharat / city

JDU में शुरू हुए संगठन के चुनाव, 2 सितंबर को होगी प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव कार्यक्रम की घोषणा

बिहार में विधानसभा का चुनाव 2020 में होना है. पार्टी चाहती है कि मजबूत संगठन बनाए जिससे विधानसभा चुनाव में मदद मिल सके. संगठन के चुनाव में फिलहाल प्रदेश अध्यक्ष के पद पर सबकी नजर.

मृत्युंजय कुमार सिंह, JDU राज्य निर्वाचन पदाधिकारी

By

Published : Aug 29, 2019, 6:45 PM IST

पटना: जेडीयू में संगठन के चुनाव शुरू हो चुके है. पार्टी के निर्वाचन पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि फिलहाल पंचायत और वार्ड स्तरीय पदाधिकारियों के चुनाव हो रहे है. इसके बाद प्रखंड और जिला स्तरीय पदाधिकारी का चुनाव होगा. पार्टी अक्टूबर तक सभी पदों पर चुनाव की प्रक्रिया पूरी कर लेने की तैयारी में जुटी है. प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव कार्यक्रम की घोषणा 2 सितंबर को की जाएगी.

JDU में शुरू हुए संगठन के चुनाव
सितंबर में होगा प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव कार्यक्रम की घोषणाबिहार में विधानसभा का चुनाव 2020 में होना है. पार्टी के राज्य निर्वाचन पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार सिंह ने खास बातचीत में कहा कि 2 सितंबर को प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव के लिए कार्यक्रम की घोषणा की जाएगी. प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव होने के बाद ही केंद्रीय पदों पर चुनाव होगा. उन्होंने कहा कि केंद्रीय पदाधिकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव की तिथि की घोषणा करेंगे.
विधायक से लेकर नेता तक सक्रियपार्टी के संगठन चुनाव प्रक्रिया में पार्टी के विधायक से लेकर प्रमुख पदों काम कर रहे सभी नेता अपनी सक्रियता दिखा रहे हैं. चुनाव के लिए पार्टी की ओर से जिला निर्वाचन पदाधिकारी के साथ पर्यवेक्षकों की भी नियुक्ति की गई है. पार्टी की ओर से कोशिश है कि चुनाव पूरी तरह शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से हो और बिहार विधानसभा चुनाव से पहले एक जेडीयू एक मजबूत संगठन बनकर उभरे.
वशिष्ठ नारायण सिंह, प्रदेश अध्यक्ष, JDU
प्रदेश अध्यक्ष के पद पर सबकी नजरपार्टी चाहती है कि मजबूत संगठन बनाएं ताकि विधानसभा चुनाव में मदद मिल सके. इस चुनाव में सबसे ज्यादा नजर प्रदेश अध्यक्ष के पद पर है. मौजूदा समय में वशिष्ठ नारायण सिंह पार्टी के बिहार प्रदेश अध्यक्ष हैं. लेकिन स्वास्थ्य कारणों से लगातार अपनी सक्रियता नहीं दिखा पाते हैं. इसलिए सबकी नजर इस पद पर टिकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details