बिहार

bihar

ETV Bharat / city

आरजेडी नेताओं के बयान में साफ दिख रहा है तेजस्वी यादव के सत्ता का लोभ- JDU - राजीव रंजन का rjd पर हमला

आरजेडी और जेडीयू के बीच बयानबाजी जारी है. आरजेडी के बयान पर जेडीयू प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि सत्ता की बेचैनी तेजस्वी यादव में इतनी है कि बार-बार अपने मातहतों से बयान दिला रहे हैं. लेकिन आरजेडी के विधायक तेजस्वी यादव को छोड़कर किसी भी दल में शामिल हो सकते हैं क्योंकि तेजस्वी यादव में बिहार की अगुवाई करने की क्षमता नहीं है.

jdu attacked rjd
jdu attacked rjd

By

Published : Dec 31, 2020, 12:55 PM IST

पटना: अरूणाचल प्रदेश की घटना के बाद आरजेडी नेता लगातार जेडीयू पर निशाना साध रहे हैं. आरजेडी के कई नेता जेडीयू के खिलाफ बयानबाजी कर रहे हैं. यहां तक की जेडीयू में बड़ी टूट की बात भी कही जा रही है. इस पर जेडीयू प्रवक्ता राजीव रंजन ने आरजेडी पर तीखा प्रहार किया है.

'नीतीश कुमार जी इस राज्य के सर्वकालिक, सर्वश्रेष्ठ मुख्यमंत्री हैं. और पार्टी के विधायक ना केवल उनके नेतृत्व में एक जुट हैं बल्कि उनके नेतृत्व में जनता से किये वादों को पूरा करने के लिए कटिबद्ध भी हैं. वहीं दूसरी तरफ राजद के विधायक उनके नेता किसी भी समय तेजस्वी को छोड़कर किसी भी दल में शामिल हो सकते हैं.'-राजीव रंजन, प्रवक्ता, जेडीयू

जेडीयू का आरजेडी पर पलटवार

जेडीयू प्रवक्ता की बड़ी बातें

  • चुनाव में तो जनता ने आरजेडी को नकार दिया.
  • अब अपने मातहतों से बयान बार-बार दिलाकर सत्ता की जो बेचैनी है जिसके लिए लगातार तेजस्वी यादव लार टपताके रहे हैं. वो दिख रही.
  • एक बार फिर उनके बयानवीर प्रवक्ता ने ये कहकर कि पार्टी को बचाना है, तो बचा लो. मुझे लगता है कि उन्हें जेडीयू की शक्ति का एहसास नहीं है.
  • नीतीश कुमार जी इस राज्य के सर्वकालिक सर्वश्रेष्ठ मुख्यमंत्री हैं और पार्टी के विधायक ना केवल उनके नेतृत्व में एकजुट हैं बल्कि उनके नेतृत्व में जनता से किये वादों को पूरा करने के लिए कटिबद्ध भी हैं.
  • वहीं दूसरी तरफ राजद के विधायक उनके नेता किसी भी समय तेजस्वी को छोड़कर किसी भी दल में शामिल हो सकते हैं क्योंकि तेजस्वी यादव में बिहार का नेतृत्व करने का माद्दा ही नहीं है.
  • ना वे जन समस्याओं से जूझ सकते हैं और ना एक राजनेता के तौर पर उनकी कोई स्वीकार्यता है.
  • जो लोग बयान दे रहे हैं उनकी हकीकत समझ लिजिये. ये सब पराजित योद्धा हैं, या ऐसे बयानवीर जिनके बयानों को कोई तवज्जों नहीं देता है.
  • अपने आका के निर्देश पर ताबड़तोड़ बयानों की बारिश करके वो बिहार में खुद को हंसी का, हास्य-परिहास का पात्र बना रहे हैं.



जदयू आरजेडी के बीच बयानबाजी
आपको बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी श्याम रजक के बयान पर कहा था कि यह पूरी तरह बेबुनियाद है. अरुणाचल की घटना के बाद आरजेडी लगातार जदयू पर निशाना साध रहा है और जदयू में बड़ी टूट की बात कह रहा है कई विधायकों के आरजेडी से संपर्क की बात भी कह रहा है लेकिन जदयू के तरफ से भी अब खुलकर आरजेडी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details