बिहार

bihar

ETV Bharat / city

Lata Mangeshkar Demise: 'आने वाली पीढ़ी हमेशा गौरवान्वित महसूस करेगी कि देश की माटी में स्वर कोकिला लताजी ने जन्म लिया था' - JDU Spokesperson Neeraj Kumar

भारत रत्न स्वर कोकिला लता मंगेशकर का 92 साल की उम्र में निधन हो गया. लता मंगेशकर को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद 8 जनवरी को मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया था. उनके निधन से पूरे देश समेत बिहार में भी शोक की लहर दौड़ गई है.

लता मंगेशकर के निधन पर शोक की लहर
लता मंगेशकर के निधन पर शोक की लहर

By

Published : Feb 6, 2022, 3:19 PM IST

पटना:भारत रत्न स्वर कोकिला लता मंगेशकर का 92 साल की उम्र में निधन (Singer Lata Mangeshkar Death) हो गया. उनके निधन से पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई है. बिहार के राजनीतिक गलियारों में भी शोक की लहर है और लता मंगेशकर को अपने-अपने तरीके से राजनीति के दिग्गज याद कर रहे हैं. सोशल मीडिया के माध्यम से भी उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की जा रही है.जदयू मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने भी (JDU Spokesperson Neeraj Kumar) शोक एवं दुख व्यक्त किया है.

ये भी पढ़ें-स्वर कोकिला लता मंगेशकर के निधन पर सीएम नीतीश ने जताया शोक, बताया अपूरणीय क्षति

'आने वाली पीढ़ी हमेशा गौरवान्वित महसूस करती रहेगी कि, देश की माटी में स्वर कोकिला लता जी जैसी गायिका ने जन्म लिया और देश-दुनिया में अपनी प्रतिभा से विशिष्ट पहचान बनायीं'JDU प्रवक्ता नीरज कुमार

वहीं, JDU के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह और केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह ने लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar Demise) के निधन को कला संस्कृति के क्षेत्र में देश के लिए अपूरणीय क्षति बताया है तो जदयू मुख्य प्रवक्ता नीरज ने कहा है कि, लता मंगेशकर ने 'ऐ मेरे वतन के लोगों' ऐसा गाना गाया था जो देश के हर नागरिक के मानसिक पटल पर गौरवपूर्ण एहसास दिलाता है.

बता दें कि, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी लता मंगेशकर के निधन पर गहरा शोक एवं दुख व्यक्त किया है. मुख्यमंत्री ने अपने शोक संदेश में कहा कि लता मंगेशकर प्रख्यात पार्श्व गायिका थीं. उन्हें भारत रत्न, पदम विभूषण, दादा साहब फाल्के पुरस्कार, फिल्म मेयर लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार सहित कई अन्य किताबों से सम्मानित किया गया था.

ये भी पढ़ें-लता ने मात्र 13 साल की उम्र में गाया था पहला गाना

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details