पटना:अक्सर अपने वीडियो ब्लॉग के लिए वीडियो बनाने वाले आरजेडी नेता तेजप्रताप यादव (RJD Leader Tej Pratap Yadav) ने अपने अकाउंट से एक ऐसा वीडियो शेयर किया है, जिस पर न केवल उनके फैंस रिएक्शन दे रहे हैं बल्कि सत्ता पक्ष के लोग भी प्रतिक्रिया दे रहे है. जेडीयू प्रवक्ता निखिल मंडल (JDU Spokesperson Nikhil Mandal) ने तंजिया लहजे में लिखा है, 'लालटेन वाला चश्मा उतारकर देखा तो बस विकास नजर आया.'
ये भी पढ़ें: बिहार का वार्षिक रिपोर्ट कार्ड पेश करने वाले नीतीश ने परिपाटी से बनाई दूरी, विपक्ष बोला- जब विकास होगा तब तो बताएंगे
दरअसल, इस वीडियो में तेजप्रताप यादव कार में बैठकर पटना की सड़कों से गुजर रहे हैं. इसी क्रम में वे कहते हैं, 'फ्लाईओवर पर चढ़ गए हैं. आइये आपलोगों को अब जिम दिखाते हैं. दानापुर वाला फ्लाइओवर दिखाते हैं. इसके ऊपर भी एक फ्लाइओवर बन गया है. इस पर पटना के युवक-युवती सेल्फी लेते हैं. आपलोगों को अब नए फ्लाइओवर का पुल भी दिखाते हैं.'
ये भी पढ़ें: 'सुर्खियों में रहने के लिए कुछ भी कर सकता है लालू परिवार, रूठना-मनाना सब स्क्रिप्टेड नाटक'