बिहार

bihar

ETV Bharat / city

तेजप्रताप के वीडियो ब्लॉक से JDU खुश, कहा- लालटेन वाला चश्मा उतारकर देखा तो सिर्फ विकास नजर आया - etv bihar

आरजेडी नेता तेजप्रताप यादव (RJD Leader Tej Pratap Yadav) ने एक ऐसा वीडियो ब्लॉग शेयर किया है, जिससे सत्ता पक्ष भी खुश हो गया है. जेडीयू ने कहा कि आरजेडी के बड़े राजकुमार पटना भ्रमण पर निकले. जब उन्‍होंने लालटेन वाला चश्‍मा उतारकर पटना को देखा तो तब उन्‍हें बस विकास ही विकास दिखा.

तेजप्रताप ने शेयर किया वीडियो ब्लॉग
तेजप्रताप ने शेयर किया वीडियो ब्लॉग

By

Published : Jan 27, 2022, 11:04 PM IST

पटना:अक्सर अपने वीडियो ब्लॉग के लिए वीडियो बनाने वाले आरजेडी नेता तेजप्रताप यादव (RJD Leader Tej Pratap Yadav) ने अपने अकाउंट से एक ऐसा वीडियो शेयर किया है, जिस पर न केवल उनके फैंस रिएक्शन दे रहे हैं बल्कि सत्ता पक्ष के लोग भी प्रतिक्रिया दे रहे है. जेडीयू प्रवक्ता निखिल मंडल (JDU Spokesperson Nikhil Mandal) ने तंजिया लहजे में लिखा है, 'लालटेन वाला चश्मा उतारकर देखा तो बस विकास नजर आया.'

ये भी पढ़ें: बिहार का वार्षिक रिपोर्ट कार्ड पेश करने वाले नीतीश ने परिपाटी से बनाई दूरी, विपक्ष बोला- जब विकास होगा तब तो बताएंगे

दरअसल, इस वीडियो में तेजप्रताप यादव कार में बैठकर पटना की सड़कों से गुजर रहे हैं. इसी क्रम में वे कहते हैं, 'फ्लाईओवर पर चढ़ गए हैं. आइये आपलोगों को अब जिम दिखाते हैं. दानापुर वाला फ्लाइओवर दिखाते हैं. इसके ऊपर भी एक फ्लाइओवर बन गया है. इस पर पटना के युवक-युवती सेल्‍फी लेते हैं. आपलोगों को अब नए फ्लाइओवर का पुल भी दिखाते हैं.'

ये भी पढ़ें: 'सुर्खियों में रहने के लिए कुछ भी कर सकता है लालू परिवार, रूठना-मनाना सब स्क्रिप्टेड नाटक'

तेजप्रताप यादव के इसी वीडियो को शेयर करते हुए जेडीयू प्रवक्ता निखिल मंडल ने लिखा बंदा ये बिंदास है. आरजेडी के बड़े राजकुमार तेजप्रताप जब निकले पटना भ्रमण पर उन्‍होंने लालटेन वाला चश्‍मा उतारकर पटना को देखा, तब उन्‍हें बस विकास ही विकास दिखा. कभी सड़क, कभी बिल्‍डिंग तो कभी फ्लाइओवर.

अपने ट्विटर हैंडल पर वीडियो शेयर करते हुए जेडीयू प्रवक्ता ने लिखा, "जब तेजप्रताप यादव जी निकले पटना भ्रमण पर तो उन्होंने ललटेन वाली चश्मा उतार कर पटना को देखा तो बस और बस विकास ही दिखा. सड़क, बिल्डिंग, फ्लाईओवर तो कभी फ्लाईओवर के ऊपर फ्लाईओवर. ये सच्चाई है कि बिहार को अगर तस्वीर लेने लायक किसी ने बनाया है तो बस मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी ने बनाया है."

ये भी पढ़ें: यूपी विधानसभा चुनाव में होगी लालू के बेटे की एंट्री, अखिलेश यादव के लिए प्रचार करेंगे 'तेज'

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details