पटना: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर जदयू ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा है कि विपक्ष में चुनाव को लेकर बौखलाहट और बदहवासी साफ दिख रही है. जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि पूरे विपक्ष को पता है कि उनका सफाया तय है. इसी कारण उनकी बैठक हो रही है लेकिन कोई रणनीति बन नहीं पा रही है. सिर्फ एक दूसरे के खिलाफ लगातार बयानबाजी कर रहे हैं. इससे यह लग रहा है कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के नेतृत्व में चुनाव में जाने के लिए भी तैयार नहीं दिख रहे हैं.
विपक्ष का विधानसभा चुनाव में हो जाएगा सफाया, इसीलिए साफ दिख रही है बौखलाहट- JDU - patna news
विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग ने साफ संकेत दे दिया है कि चुनाव समय पर होगा. वहीं, चुनाव टालने की मांग करने वाली राजद सहित कई दलों ने तैयारी शुरू कर दी है. जिसको लेकर के जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा है विपक्ष में बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर बौखलाहट और बदहवासी साफ दिख रहा है.
जदयू प्रवक्ता ने विपक्ष पर कसा तंज
विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग ने साफ संकेत दिया है कि समय पर ही चुनाव होगा. वहीं, चुनाव टालने की मांग करने वाली राजद सहित कई दलों ने भी तैयारी शुरू कर दी है और इसको लेकर जदयू ने तंज कसा है. जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि विपक्ष में बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर बौखलाहट और बदहवासी साफ दिख रहा है. विपक्ष कहीं से भी एकजुट नहीं है. दल के नेता एक दूसरे के खिलाफ लगातार बयानबाजी भी कर रहे हैं और तेजस्वी यादव को नेता मानने के लिए भी सभी दल तैयार नहीं हैं.
विपक्ष और सत्तापक्ष कर रहा अपने-अपने दावे
विधानसभा चुनाव को लेकर आरोप-प्रत्यारोप शुरू है, दोनों तरफ से अपने-अपने तरीके से दावे हो रहे हैं. जहां विपक्ष की ओर से हार्ड जेडीए के नेता लगातार कह रहे हैं कि तेजस्वी यादव के नेतृत्व में विपक्ष एकजुट है और एनडीए का सफाया तय है. वहीं, एनडीए के नेता भी विपक्ष के पूरी तरह सफाये की बात कर रहे हैं.