बिहार

bihar

ETV Bharat / city

पोस्टर के जरिए 'तीर' का लालू पर निशाना, 'लूटता रहा बिहार, संपत्ति अर्जन में मस्त परिवार' - Poster War in Bihar

जेडीयू के पोस्टर में स्लोगन लिखा है- 'लूटता रहा बिहार, संपत्ति अर्जन में मस्त परिवार' साथ ही बिहार को रोता हुआ दिखाया गया है. लालू यादव पर लगे घोटालों के आरोप और होटवार जेल में जाने का घटनाक्रम भी पोस्टर में नजर आ रहा है.'

jdu-released-new-poster
jdu-released-new-poster

By

Published : Jan 29, 2020, 10:51 AM IST

Updated : Jan 29, 2020, 11:24 AM IST

पटना: 2020 बिहार के लिए खास है. साल के अंत में बिहार विधानसभा चुनाव होने हैं. राजनीतिक दल चुनावी महासंग्राम की तैयारियों में जुटे हैं. बिहार के दो प्रमुख दल आरजेडी और जेडीयू एक दूसरे पर पोस्टर के जरिए हमलावर हैं. आरजेडी के 'पाखंडी है सरकार' वाले पोस्टर के बाद जेडीयू ने भी अपने जवाब में बुधवार को नया पोस्टर जारी कर दिया है. पोस्टर के जरिए जेडीयू ने आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव पर निशाना साधा है.

RJD का पोस्टर

पोस्टर के जरिए लालू पर हमला
जेडीयू के पोस्टर में स्लोगन लिखा है- 'लूटता रहा बिहार, संपत्ति अर्जन में मस्त परिवार' साथ ही बिहार को रोता हुआ दिखाया गया है. लालू यादव पर लगे घोटालों के आरोप और होटवार जेल में जाने का घटनाक्रम भी पोस्टर में नजर आ रहा है. इन सबके अलावा जेडीयू ने आरजेडी के लालटेन युग का नजारा दिखाने की कोशिश की है. पोस्टर में लिखा है 'राजा बोला रात है, रानी बोली रात है, मंत्री बोला रात है, यह उन दिनों की बात है.'

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

आरजेडी ने ट्वीट किया था पोस्टर
बता दें कि इससे पहले आरजेडी ने एक पोस्टर ट्वीट किया था और सीएम नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी पर बिहार को तोड़ने का आरोप लगाया था. पोस्टर के स्लोगन में लिखा था. 'पाखण्डी है सरकार, पिछड़ रहा बिहार'. उसके साथ-साथ सरकार पर तंज करते हुए पोस्टर में 'लूट खसोट और धोखेबाजी करती सरकार, घुप्प अंधेर नगरी वाली है ये चौपट सरकार' लिखा गया था. जेडीयू ने उसी पोस्टर का जवाब दिया है.

Last Updated : Jan 29, 2020, 11:24 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details