पटना: बिहार में जेडीयू और आरजेडी के बीच पोस्टर वॉर जारी है. मंगलवार को आरजेडी ने घोटालों का नाम गिनाकर सरकार को घेरने की कोशिश की थी. उस पोस्टर के जवाब में जेडीयू ने एक नया पोस्टर जारी कर दिया है. पोस्टर के जरिए लालू यादव, तेजस्वी यादव और साथ में आरजेडी के कई नेताओं पर सवाल किए गए हैं. पोस्टर में 'अपराधी कौन' के स्लोगन भी दिए गए हैं.
RJD के जवाब में JDU ने जारी किया नया पोस्टर, पूछा- अपराधी कौन?
जेडीयू की ओर से जारी नए पोस्टर में एक ओर जहां आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव, राजबल्लभ यादव और शहाबुद्दीन को जेल के अंदर दिखाया गया है, तो वहीं दूसरी ओर पटियाला हाउस कोर्ट के अंदर राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव को दिखाया गया है. इसके अलावा एक स्लोगन दिया गया है जिसमें लिखा है 'भ्रष्टाचार स्व- अभिप्रमाणित'
JDU ने जारी किया नया पोस्टर
जेडीयू की ओर से जारी नए पोस्टर में एक ओर जहां आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव, राजबल्लभ यादव और शहाबुद्दीन को जेल के अंदर दिखाया गया है, तो वहीं दूसरी ओर पटियाला हाउस कोर्ट के अंदर राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव को दिखाया गया है. इसके अलावा एक स्लोगन दिया गया है जिसमें लिखा है 'भ्रष्टाचार स्व- अभिप्रमाणित'. तेजस्वी को ऐसी कुर्सी पर बैठा दिखाया गया है, जिस पर भ्रष्टाचार से कमाए धन हैं.
जेडीयू और आरजेडी के बीच पोस्टर वॉर जारी
जेडीयू लगातार लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव पर भ्रष्टाचार से धन कमाने का आरोप लगाती रही है. चुनावी साल में राज्य की दो प्रमुख पार्टियों के बीच लगातार जारी इस पोस्टर वॉर से सियासी पारा काफी चढ़ गया है.