बिहार

bihar

ETV Bharat / city

RCP सिंह का साइड इफेक्ट : JDU को अपने संगठन के बिखरने का डर, चल रही है ये तैयारी - Bihar News

केंद्रीय मंत्री और राज्यसभा सांसद आरसीपी सिंह (RCP Singh News) इन दिनों परेशानियों के दौर से गुजर रहे हैं. ऐसा लगता है जैसे आरसीपी सिंह की ग्रह दशा ठीक नहीं है. पहले पार्टी ने उनका राज्यसभा टिकट काट दिया और अब नीतीश सरकार ने पटना में उनका बंगला भी छीन (Bungalow RCP Singh) लिया. पढ़ें पूरी खबर

नीतीश आरसीपी ललन सिंह
नीतीश आरसीपी ललन सिंह

By

Published : Jun 11, 2022, 6:34 PM IST

पटना: कभी बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) के करीबी माने जाने वाले जेडीयू के वरिष्ठ नेता आरसीपी सिंह के केंद्रीय मंत्री (Union Minister Rcp Singh) बनने के बाद पार्टी के लोगों से ऐसी नाराजगी हुई कि राज्यसभा जाने की आशा तो टूट ही गई अब पटना आवास (Bungalow RCP Singh) भी छीन गया. वैसे, जेडीयू (JDU Bihar) ने इसके 'साइड इफेक्ट' को कम करने के लिए पहले ही तैयारी कर ली है.

ये भी पढ़ें:आरसीपी सिंह को एक और झटका, पटना का सरकारी बंगला खाली करने का आदेश

पहले राज्यसभा टिकट और अब बंगला गया :बिहार सरकार के भवन विभाग ने गुरुवार को सात स्ट्रैंड रोड स्थित आवास जो संजय गांधी के नाम से आवंटित था, जिसमें अनधिकृत रूप से बतौर सांसद आरसीपी सिंह (RCP Singh) अब तक रहते आए हैं, उसे मुख्य सचिव के घर के तौर पर नामांकित कर दिया है. इस आदेश के बाद तय है कि आर सी पी सिंह अब पटना में अपना नया ठिकाना तलाश करेंगे.

नीतीश की मौन सहमति तो नहीं? : जेडीयू के नेता भी दबे स्वर यह मानते हैं कि बिना मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मौन सहमति के ऐसा करना विभाग के लिए आसान नहीं है. इससे पहले भी राज्यसभा के लिए आरसीपी सिंह (RCP Singh Rajya Sabha ticket) को प्रत्याशी नहीं बनाया गया. सिंह केंद्र में मंत्री हैं, ऐसे में अब माना जा रहा है उन्हें जुलाई में मंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ सकता है.

आरसीपी से नाराज मुख्यमंत्री और ललन सिंह ? : जेडीयू के अध्यक्ष ललन सिंह और मुख्यमंत्री केंद्रीय मंत्री सिंह से नाराज बताए जा रहे हैं. ऐसे में सरकारी बंगला छीनने और राज्यसभा का प्रत्याशी नहीं बनाए जाने के साइड इफेक्ट से भी जेडीयू नेतृत्व डरा हुआ है. जदूय एक ओर अपने संगठन को लगातार मजबूती देने के लिए कार्य में लगी हुई है, वहीं इसका प्रभाव भी पड़ने का डर सता रहा है. यही कारण माना जा रहा है कि काम नहीं करने वाले कई नेताओं की छुट्टी दी जा रही है.

जेडीयू के एक नेता नाम नहीं प्रकाशित करने की शर्त पर बताते हैं कि आर सी पी सिंह ने पार्टी के कई प्रकोष्ठ बनाए थे, जिसे वर्तमान अध्यक्ष ललन सिंह ने भंग कर दिया. आरसीपी सिंह के पार्टी में लगातार पूछ कम होने के कारण ऐसे प्रकोष्ठों के नेता और कार्यकर्ता नाराज बताए जा रहे हैं. ऐसे में पार्टी के अंदर भी बयानबाजी का दौर प्रारंभ होने का डर भी पार्टी नेतृत्व को सता रहा है. सिंह के कई समर्थक तो सोशल मीडिया पर अभियान चलाना प्रारंभ कर दिए हैं.

ये भी पढ़ें: एक साल पूरा होने से पहले ही आरसीपी सिंह पर लटक गई तलवार ... जानिए क्यों

अब इस बात को शांत करने के लिए चेतावनी दे दी है कि अगर किसी ने भी पार्टी विरोधी बयान सोशल मीडिया पर लिखा या दिया, उसके खिलाफ सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी. जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने जो चेतावनी पत्र जारी किया है, उसे आरसीपी सिंह समर्थकों के लिए ही माना जा रहा है. जनता दल यूनाइटेड के प्रदेश अध्यक्ष उमेश प्रदेश अध्यक्ष ने स्पष्ट शब्दों में कहा है कि जो लोग भी सोशल मीडिया पर पार्टी की छवि खराब करने का कुत्सित प्रयास कर रहे हैं, उनसे पूरी सख्ती से निपटा जाएगा.

ये भी पढ़ें: RCP सिंह के पैतृक गांव मुस्तफापुर में मायूसी, बोले ग्रामीण- 'आगे बढ़ाकर पैर खींच लेना सीएम नीतीश की पुरानी आदत'

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP


ABOUT THE AUTHOR

...view details